नगर पालिका की लापरवाही! जंग खाए टैंकरों का पानी पीने को मजबूर लोग, अधिकारियों को नहीं कोई सुध 

कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका इलाके में लोगों को जंग लगे टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है. नगर पालिका के ज़्यादातर टैंकरों में जंग लगा हुआ है. यही नहीं, टैंकरों के अंदर काई भी जमी हुई है ऐसा पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नगर पालिका की लापरवाही! जंग खाए टैंकरों का पानी पीने को मजबूर लोग, अधिकारियों को नहीं कोई सुध 

कोरिया (Koriya) जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका (Baikunthpur Municipality) इलाके में लोगों को जंग लगे टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है. नगर पालिका के ज़्यादातर टैंकरों में जंग लगा हुआ है. यही नहीं, टैंकरों के अंदर काई भी जमी हुई है. ये जानते हुए भी कि ऐसा पानी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.. ऐसे कंडम टैंकरों से लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है. बता दें कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है. लिहाज़ा टैंकरों की मांग ज़्यादा हो रही है...इस लिहाज़ से खराब टैंकरों को जल्द से जल्द सही कराने की ज़रूरत है. लेकिन इस मामले पर न तो नगर पालिका की नज़र पड़ी है.. न ही जल विभाग की. जब मामले को लेकर नगर पालिका से बात की गई तो जलप्रदाय विभाग का कहना है कि सुबह के समय पर टैंकरों की धुलाई की जाती है. ऐसे में पीने के पानी से जुड़ी शिकायत का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. 

जंग लगे टैंकरों से पानी सप्लाई कर रही नगर पालिका

फिल्टर प्लांट में 6-7 टैंकरों में जंग लगा हुआ है. जबकि अन्य टैंकरों को जरूरत के मुताबिक, वेल्डिंग व मरम्मत कर इस्तेमाल में लिया जा रहा है. ऐसे टैंकर से सप्लाई के दौरान 10 प्रतिशत से ज्यादा पानी रास्ते में बहकर बर्बाद होता है. आने वाले दिनों में गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा. गर्मी शुरू होते ही पानी की भरमार किल्लत होगी. जबकि बैकुंठपुर नगर पालिका के ज़्यादतर टैंकर लीकेज व खराब हालत में स्कूलपारा दुर्गा पंडाल के सामने पड़े हैं. मामले में नगर पालिका के जलप्रदाय विभाग का कहना है कि सुबह के पहले फेरे के समय पानी भरने से पहले पानी डालकर टैंकर की धुलाई कराई जाती है. इसलिए पानी से शिकायत नहीं हो सकती... लेकिन कुछ टैंकर ऐसे हैं जो जंग खा रहे हैं और कबाड़ हो चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - सियासत से तौबा करने के बाद गौतम गंभीर पर चढ़ा भक्ति का रंग, पीताम्बरा पीठ पहुंचकर किया ये अनुष्ठान

Advertisement

सेहत से खिलवाड़ करने में नहीं छोड़ी कोई कमी 

नगर पालिका अफसरों का कहना है कि जलावर्धन योजना शुरू होने के बाद टैंकर सुविधा धीरे-धीरे कम करना है. करीब 6-7 टैंकर कबाड़ हो चुके हैं. वहीं, अन्य टैंकरों को जरूरत के हिसाब से मरम्मत कर इस्तेमाल में ले रहे हैं. नगर पालिका बैकुंठपुर के पास 4500 लीटर के 12 बड़े टैंकर, 3500 लीटर के 4 टैंकर हैं. वहीं 15-18 छोटे टैंकर हैं. इनसे शादी और अन्य कार्यक्रमों में पानी सप्लाई की जाती है. शहर के समाजसेवी अनुराग दुबे का कहना है कि

Advertisement

नगर पालिका बैकुंठपुर में जवाबदार जनप्रतिनिधि को कोई सरोकार नहीं है. बैकुंठपुर नगर पालिका के ज़्यादातर वार्ड में सामाजिक, शादी पार्टी व धार्मिक कार्यों में टैंकर के जरिए ही पानी पहुंचता है. बैकुंठपुर नगर पालिका के काफी सारे टैंकर लीकेज व खराब हालत में स्कूलपारा दुर्गा पंडाल के सामने व फिल्टर प्लांट के अंदर अपनी शोभा बढ़ा रहे हैं. खराब पड़े टैंकर कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Madhya Pradesh: सीधी की बेटी ने विदेश में बढ़ाया भारत का मान, इस खेल में जीता गोल्ड मेडल