CM Visit Narayanpur: छत्तीसगढ़ सीएम शुक्रवार को नारायणपुर दौरे थे. नक्सलियों के खिलाफ हर मोर्च पर खड़े सुरक्षा बलोंं की हौसला आफजाई करने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों के साथ डिनर किया और जवानों को अपने हाथों से जवानों को खाना परोसा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री साय अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी.
ये भी पढ़ें-मां दंतेश्वरी मंदिर में आया लाखों का चढ़ावा, दानपेटी से निकले 19.44 लाख कैश और सैकड़ों अर्जियां
आईटीबीटी बटालियन परिसर में पहुंचे सीएम ने जवानों की हौसला बढ़ाया
नारायणपुर स्थित आईटीबीटी बटालियन परिसर में पहुंचे सीएम साय ने लाल आंतक के सफाए में लगे आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ़ के वीर जवानों की हौसला बढ़ाया. सुरक्षा बलो के साथ रात्रि भोजन करने पहुंचे सीएम ने खुद अपने हाथों से जवानों को खाना परोसा. तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
सीएम ने जवानों को अपने हाथ से खाना परोसा, एक्स हैंडल पर शेयर किया
सीएम साय ने आईटीबीटी बटालियन परिसर में दौरे और जवानों को खाना परोसने का जिक्र एक्स हैंडल पर करते हुए लिखा, आज आईटीबीटी बटालियन परिसर में आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ़ के हमारे वीर जवानों के साथ रात्रि भोजन परोसने का अवसर मिला.
ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव
ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: वीडियो वायरल करने की सनक में ब्याहता से विधवा बन गई, गला घोंटकर पति की ले ली जान
मुख्यमंत्री बस सेवा से सुदूर जनजातीय अंचलों में आई नई रफ्तारः सीएम
गौरतलब है सीएम साय ने नारायणपुर दौरे पर मुख्यमंत्री बस सेवा का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बस सेवा से सुदूर जनजातीय अंचलों में नई रफ्तार आई है. नारायणपुर प्रवास के दौरान सीएम ने खुद नक्सलवाद से प्रभावित रहे कुरुषनार से नारायणपुर तक यात्रियों के साथ बस यात्रा की जमीनी हकीकत को महसूस किया.
जवानों को खाना परोसते हुए सीएम विष्णु देव साय
357 विकास परियोजनाओं से नारायणपुर मेंसुदृढ़ होंगी आधारभूत सुविधाएं
सीएम साय ने कहा कि, सुरक्षा बलों के प्रयासों से वर्षों तक माओवाद के कारण सार्वजनिक परिवहन से वंचित रहे नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज सुरक्षित, नियमित और सुगम आवागमन संभव हो पाया है. सीएम ने बताया कि नारायणपुर में 351 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 357 विकास परियोजनाओं से आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ होंगी.
ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान
जनजातीय समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में लाल आतंक समाप्ति की ओर है, जिससे विकास को गति मिल रही है. माओवाद के कारण लम्बे समय तक प्रगति से अछूते रहे जिले में अब नवाचार हो रहे हैं. जनजातीय संस्कृति, सभ्यता और विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया जा रहा है. सरकार जनजातीय समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें-सुकमा में 8 लाख के इनामी 4 माओवादियों ने किया सरेंडर, सुरक्षा बलों को सौंपे SLR, INSAS, .303 और .315 रायफल