CG Election 2025: कहां किस वर्ग से बनेंगे महापौर व अध्यक्ष? आज फाइनल हो जाएगी आरक्षण प्रक्रिया

CG Urban Body panchayat Elections: छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को देखते हुए अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. आम नागरिक मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhattisgarh Urban Body Elections 2025: CG Nagriya Nikay Chunav

CG Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों (Chhattisgarh Urban Body Elections 2025) में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों (Nagar Nigam Elections 2025) में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों (Nagar Panchayat Elections 2025) में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण (Reservation) प्रक्रिया आज 7 जनवरी 2025 को पूरी की जाएगी. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पहले इस प्रक्रिया के लिए 27 दिसम्बर 2024 की तारीख तय की गई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित कर इसके लिए अब 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी.

कहां होगा आरक्षण का फैसला?

रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कल 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आरक्षण की कार्यवाही को देखने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं. नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जा रही है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंयायत चुनाव में 2.11 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 1 जनवरी 2025 की तिथि में प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 11 लाख पांच हजार 391 हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार 6 दिसंबर को राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर अंतिम मतदाता सूची की दी जानकारी.

प्रदेश मे 18-19 आयु वर्ग समूह में चार लाख 52 हजार 134 मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश क 90 विधानसभा सीटों में कुल 24 हजार 371 मतदान केन्द्र हैं.

Advertisement

इस बार बैलेट पेपर से चुनाव

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसको देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव का फैसला किया गया है. निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है. साव ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है. नियमों में बदलाव हुआ है. बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है. निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : EVM नहीं बैलेट पेपर से होगा छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandana Yojana: 651.62 करोड़ रुपए से लगभग 70 लाख चेहरों पर आयी मुस्कान, 11वीं किस्त जारी

यह भी पढ़ें : हर घर लखपती योजना! SBI ने लॉन्च की दो नई डिपॉजिट स्कीम, पूरी डीटेल्स जानिए यहां

यह भी पढ़ें : HMPV Outbreak: अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ी, कोविड के बाद अब इस वायरल ने मचाई दहशत