विज्ञापन

Rare Case: भाटापारा के स्वास्थ्य केंद्र में तीन स्वस्थ बच्चों का जन्म; डॉक्टर ने कहा- दुर्लभ केस

Complicated Pregnancy: सामान्यतः एक से अधिक शिशुओं के जन्म में सी-सेक्शन की संभावना अधिक होती है, लेकिन इस मामले में प्राकृतिक रूप से सुरक्षित प्रसव कराकर चिकित्सकों ने अपने कौशल का परिचय दिया है. 

Rare Case: भाटापारा के स्वास्थ्य केंद्र में तीन स्वस्थ बच्चों का जन्म; डॉक्टर ने कहा- दुर्लभ केस
Complicated Pregnancy: भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने दिया तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म

Complicated Pregnancy: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में स्थित भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज गुरुवार को एक अत्यंत दुर्लभ और सुखद प्रसव हुआ. ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा पति हेमलाल वर्मा ने सामान्य प्रसव के माध्यम से एक साथ तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) को जन्म दिया. तीनों नवजात शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और प्रसूता की स्थिति भी पूरी तरह सामान्य बताई गई है. इस प्रसव को अपने आप में एक मेडिकल उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि सामान्य प्रसव के माध्यम से ट्रिपलेट्स का जन्म होना अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम ने इस दौरान बेहतरीन समन्वय के साथ काम किया और इस कठिन जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाया.

डॉक्टर ने क्या कहा?

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में शिशुओं और मां का पूरी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉक्टरों के अनुसार तीनों शिशु शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं. उनका वजन और अन्य जीवन संकेत भी सामान्य हैं. मां सरोजिनी वर्मा को भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही हैं. इस सफलता का श्रेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुशल टीम को जाता है, जिसने न सिर्फ जटिल परिस्थिति में धैर्य और सटीकता से कार्य किया, बल्कि उच्च स्तरीय प्रसव सेवाओं का उदाहरण भी प्रस्तुत किया. अस्पताल प्रबंधन ने इसे संस्थान के लिए गर्व की बात बताया है.

सामान्यतः एक से अधिक शिशुओं के जन्म में सी-सेक्शन की संभावना अधिक होती है, लेकिन इस मामले में प्राकृतिक रूप से सुरक्षित प्रसव कराकर चिकित्सकों ने अपने कौशल का परिचय दिया है.

यह प्रसव क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को साबित करता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा की टीम ने न केवल जीवन रक्षित किया, बल्कि एक मिसाल कायम की है कि संसाधनों के सीमित होते हुए भी समर्पण और दक्षता से असंभव को संभव बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : MP में फ्रेंडशिप डे के पहले दिखी अनोखी दोस्ती; जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी, बैंड... बाजा... अर्थी...

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: एक अनार 15 बीमार; पीएम आवास में बड़ा घोटाला, जियो टैगिंग में कैसे हो गया खेला

यह भी पढ़ें : Malegaon Bomb Blast Case: 29 सितंबर 2008... दहल उठा था मालेगांव, 17 साल पहले हुए ब्लास्ट की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close