विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 30, 2023

Top 10 Event : भोपाल में कुमार विश्वास की शायराना शाम, राजनांदगांव में स्वदेशी चिंतन, जानिए कहां क्या होगा?

बैतूल में आज बुजुर्गों को ऑनलाइन लेन-देन में सावधानियां रखने और धोखाधड़ी से बचाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें ऑनलाइन बिजली बिल भरने से लेकर पेटीएम जैसी हर प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. वहीं आयुष्मान भव के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयुष्मान हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है.

Top 10 Event : भोपाल में कुमार विश्वास की शायराना शाम, राजनांदगांव में स्वदेशी चिंतन, जानिए कहां क्या होगा?

MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक शाम शायरी के नाम कार्यक्रम में कुमार विश्वास अगुवाई करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के बलौदा में आज आयुष्मान भव हेल्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : 'एक शाम शायरी के नाम' 

30 नवंबर को अग्रणी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की अगुआई में 'एक शाम शायरी के नाम' का आयोजन अब भोपाल के रवीन्द्र भवन के हंस ध्वनि हॉल में होगा. कुमार विश्वास के साथ इस कवि सम्मेलन में देश के जाने- माने कवि मंच पर होंगे. इनमें शकील आजमी, मदन मोहन दानिश, अंजुम रहबर, रमेश मुस्कान, गजेंद्र प्रियांशु और शिखा अवधेश प्रमुख हैं. आयोजन रात्रि 8 बजे से शुरू होगा.

2. इन्दौर : गांधी हॉल में चार दिवसीय पुस्तक मेला आज से

शहर में 30 नवंबर से चार दिवसीय पुस्तक मेला (Book Fair) लगने जा रहा है. गांधी हॉल (Gandhi Hall) परिसर में आयोजित इस मेले में बीस से अधिक शैलियों की हजारों पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी.आयोजक राहुल पांडे ने बताया कि पुस्तक मेला लोड द बॉक्स 3 दिसंबर तक चलेगा. छोटे बच्चों के लिए भी काफी पठनीय सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि वे मोबाइल की दुनिया से बाहर आकर किताबों की दुनिया को जी सकें. मेले में किस्से, कहानी, कविता, कुकिंग, साहित्य, फेंटेसी, बाल साहित्य आदि तमाम विषयों की हजारों पुस्तक मिलेंगी.

3. बलौदा : आयुष्मान भव हेल्थ मेले का आयोजन

आयुष्मान भव के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयुष्मान हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला चिकित्सालय जांजगीर से एमडी डॉ. आलोक मंगलम, डॉ. खुशबू कच्छप (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. बीएल जागृति (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. निकिता खेस (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. यूके मरकाम (जनरल सर्जन), डॉ. सरोज कच्छप (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. यूके तिवारी, चिकित्सा अधिकारी व डेंटल सर्जन द्वारा मरीजों व आए हुए हितग्राहियों को चिकित्सा परामर्श व नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.

4. राजनांदगांव : स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी

स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वाभिमानी भारत निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राजीव दीक्षित की जयंती एवं पुण्यतिथि 30 नवंबर को मनाई जाएगी. इस मौके पर स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी रखी गई है. कार्यक्रम शाम 6 बजे से मां पंचगव्य चिकित्सा एवं गौरक्षा अनुसंधान केन्द्र महामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव में होगा.

5.  खरगोन : नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा ग्राम गोठड़ा में गुरुवार को नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. शिविर में अलख नयन मंदिर नेत्र चिकित्सालय उदयपुर के चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क एवं अन्य बीमारियों के ऑपरेशन रियायती दरों पर किए जाएंगे. शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. ऑपरेशन योग्य रोगियों को इसी दिन उदयपुर भिजवाया जाएगा.

6. नरसिंहगढ़ : आज दिव्यांग दिवस पर होंगी प्रतियोगिताएं

दिव्यांग दिवस पर 30 नवंबर को जनपद शिक्षा केंद्र में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसमें चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, कुर्सी रेस, नींबू दौड़, गायन, नृत्य, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के सभी स्कूलों के दिव्यांग प्रतिभागी शामिल होंगे. इसके साथ दिव्यांग बच्चों से संबंधित प्रशिक्षण लेकर आए शिक्षकों की बेल और सांकेतिक भाषा की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा.

7. सागर : बाबा जोरावर सिंह की जयंती पर भगवानगंज गुरुद्वारा में कार्यक्रम

गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहबजादे (पुत्र) बाबा जोरावर सिंह की जयंती पर गुरुवार को गुरुसिंघ सभा गुरुद्वारा भगवानगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ज्ञानी रंजीत सिंह द्वारा कीर्तन किया जाएगा. सुबह 10 बजे कीर्तन की समाप्ति के बाद चाय-मिष्ठान का लंगर लगेगा.

8. दमोह : आदर्श महाविद्यालय में गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण

विधानसभा पथरिया एवं दमोह के मतगणना अभिकर्ताओं (Counting Agent) का प्रशिक्षण (Training) आदर्श महाविद्यालय बरपटी में 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा विधानसभा जबेरा एवं हटा के गणनk अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

9. बैतूल : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए बुजुर्गों को मिलेगी ट्रेनिंग

बुजुर्गों को ऑनलाइन लेन-देन में सावधानियां रखने और धोखाधड़ी से बचाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें ऑनलाइन बिजली बिल भरने से लेकर पेटीएम जैसी हर प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.

10. छतरपुर : दिव्यांग विद्यार्थियों की खेलकूद स्पर्धा

विशेष आवश्यकता (दिव्यांग) वाले छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विकासखंड ईशानगर एवं छतरपुर अंतर्गत छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Weather News : मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए किन जिलों में है यलो अलर्ट?
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Top 10 Event : भोपाल में कुमार विश्वास की शायराना शाम, राजनांदगांव में स्वदेशी चिंतन, जानिए कहां क्या होगा?
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;