Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में वैश्विक व्यवधान, रायपुर एयरपोर्ट से IndiGo की 9 उड़ान रद्द

Microsoft Outage: विमानतल के एक अधिकारी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आए वैश्विक व्यवधान के कारण इंडिगो की रायपुर से बेंगलुरु (19:55 बजे), कोलकाता (20:45 बजे), हैदराबाद (20:55 बजे), मुंबई (21:05 बजे) और दिल्ली (21:20 बजे) की पांच उड़ानें और चार आगमन उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्विस में वैश्विक व्यवधान, रायपुर एयरपोर्ट से IndiGo की 9 उड़ान रद्द
रायपुर:

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Service) की सेवाओं में आए वैश्विक व्यवधान के कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल (Swami Vivekananda International Airport, Raipur) पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. यहां इंडिगो (IndiGo Flights) एयरलाइंस की कम से कम नौ उड़ानें रद्द (IndiGo Flights Cancelled) कर दी गई हैं, जिनमें पांच प्रस्थान और चार आगमन की थीं. विमानतल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस समस्या के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई है, लेकिन उन्होंने इसका विवरण नहीं दिया.

कौन सी फ्लाइट्स हुईं कैंसिल: IndiGo Flights Cancelled

विमानतल के एक अधिकारी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आए वैश्विक व्यवधान के कारण इंडिगो की रायपुर से बेंगलुरु (19:55 बजे), कोलकाता (20:45 बजे), हैदराबाद (20:55 बजे), मुंबई (21:05 बजे) और दिल्ली (21:20 बजे) की पांच उड़ानें और चार आगमन उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
उड़ानों के रद्द होने के कारण विमानतल में कुछ यात्री परेशान दिखे तथा उन्होंने विमानतल अधिकारियों और विमान कंपनियों पर उन्हें उचित जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया.

बेटे की कीमोथेरेपी थी, लेकिन रद्द कर दी गई उड़ान

रायपुर की सुरुचि श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने बेटे की ‘कीमोथेरेपी' के लिए मुंबई जाना था, लेकिन अब उन्हें चिंता है कि वे लोग वहां कैसे पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, 'सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में मेरे बेटे की कीमोथेरेपी होनी है. हम (वह, उनके पति और बेटा) आज रात वहां पहुंचने वाले थे और अगले दो दिनों तक अस्पताल में औपचारिकताएं पूरी करनी थीं. अब मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि मुझे क्या करना चाहिए.'

Advertisement
श्रीवास्तव ने कहा कि न तो विमानतल के अधिकारी और न ही इंडिगो कोई ‘अपडेट' दे रहे हैं, जो और भी परेशान करने वाली बात है. एक अन्य यात्री आदित्य ने कहा कि पहले विमान कंपनी ने सूचना दी कि उड़ान में देरी हो गई है और बाद में उसने बताया कि इसे रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने कहा ,‘‘ जब हम अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था के बारे में पूछ रहे हैं तो हमें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.'' आदित्य को रायपुर से कोलकाता पहुंचना था और बाद में वहां से सिंगापुर के लिए उड़ान भरनी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Tourism: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरु, 8 स्थानों से मिलेगी फ्लाइट, CM ने क्या कहा जानिए

यह भी पढ़ें : Ujjain Airport: भारत सरकार ने दी उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी, सीएम यादव ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Meeting Decisions: विष्णु सरकार ने GST, PSC पर लिए निर्णय, शहीद की याद में बनेगा चौक

यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान