Chhattisgarh में नया विकास मॉडल! एक साल पहले बने यूरिनल की हो गई नीलामी, क्या है पूरा मामला

Special Report: गरियाबंद जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां के छुरा नगर पंचायत में एक साल पहले बने यूरिनल की नीलामी कर दी गई है. इसके बाद ग्रामीण नगर पंचायत के कामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छूरा नगर पंचायत में कर दी गई यूरिनल की नीलामी

Auction of Toilet: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले का छुरा नगर पंचायत (Chhura Nagar Panchayat) एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है. इस बार वजह है एक साल पहले पार्षद निधि से बनाए गए यूरिनल की नीलामी (Urinal Auction CG)...  जून 2023 में 3.27 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस महिला और पुरुष यूरिनल को 2024 में नगर पंचायत ने अपनी आय बढ़ाने के नाम पर नीलाम कर दिया. इस मामले ने शहर में नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि जब बेचना ही था तो बनवाया क्यों था.

यूरिनल से भवन तक

यूरिनल की नीलामी से जुड़ा सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि निर्माण के दौरान इस जगह को महिला और पुरुष यूरिनल बताया गया था, लेकिन जब नीलामी की बारी आई, तो इसे भवन के रूप में दर्शाया गया. दस्तावेजों के इस बदलाव ने लोगों के बीच खासी चर्चा पैदा की है. प्रशासन ने इस नीलामी को औपचारिक प्रक्रिया बताते हुए एक दुकानदार को 1 लाख रुपये में यह जगह सौंप दी है. 

Advertisement

नगर पंचायत के कामों पर उठ रहे कई सवाल

आरक्षण के नियमों से बचने का तरीका

जानकारों का कहना है कि यदि नगर पंचायत ने एक से अधिक दुकानों की नीलामी की होती, तो उसे आरक्षण के नियमों का पालन करना पड़ता. लेकिन, केवल एक दुकान की नीलामी से यह प्रक्रिया टाल दी गई. क्या यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि प्रशासन को नियमों से बचने का मौका मिल सके?

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: सीएम साय ने अचानक बुलायी बैठक, कहा- छत्तीसगढ़ होगा नक्सलवाद से मुक्त

पहले भी विवादों में रही है नगर पंचायत

यह पहली बार नहीं है जब छुरा नगर पंचायत की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आई है. इससे पहले बजरंग चौक स्थित कॉम्प्लेक्स की एक दुकान को बिना पूर्व किरायेदार से सरेंडर कराए नए दुकानदार को हस्तांतरित करने का मामला भी चर्चा में रहा था. कलेक्टर से शिकायत के बाद SDM ने जांच की, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. शहर के जागरूक नागरिक अब कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि इस तरह की मनमानी पर रोक लगाई जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Naxal Encounter: सीएम साय ने की जवानों की तारीफ, कहा- प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य

Topics mentioned in this article