विज्ञापन

Chhattisgarh : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर-उसूर से 16 माओवादी गिरफ्तार

Naxalism in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों पर सरकार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में थाना बीजापुर और उसूर की अलग-अलग कार्रवाई 16 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार हुए हैं.

Chhattisgarh : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर-उसूर से 16 माओवादी गिरफ्तार
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों पर सरकार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में थाना बीजापुर और उसूर की अलग-अलग कार्रवाई 16 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार हुए हैं. थाना कोतवाली और DRG Force ने 11 माओवादियों को शासन विरोधी नारें, बंद के आह्वान आद‍ि के बैनर और पाम्पलेट के साथ गोरना-पड़ियापारा से पकड़ा है. पकड़े गए माओवादी IED प्लांट करने, रोड काटने, शासन विरोधी, जन विरोधी, बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे.

गिरफ्तारी के बाद हुई पेशी

दरअसल, बीजापुर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्र में गश्त सर्चिंग की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कुल 16 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि सभी माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय थे. जानकरी के लिए बता दें कि इन माओवादियों के खिलाफ थाना कोतवाली और उसूर में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.

माओवादियों की पहचान

1. लक्खू कुरसम ऊर्फ सुक्कु (42)

साल 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

2. शंकर कुरसम ऊर्फ बुधु कुरसम(26)

साल 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

3. मन्नू कुरसम (22)

साल 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

4. चैतु कुरसम (32)

साल 2003 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

5. सोमा कुरसम (48)

साल 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

6. कमलेश कुरसम (31)

साल 2021 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

7. महेश सोढ़ी (20)

साल 2020 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

8. सन्नू कुरसम (26)

साल 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

9. आयतु कुरसम (46)

साल 2010 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

10. मंगल ऊर्फ पाण्डू मड़कम (45)

वर्ष 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

11. रमेश कुरसम ऊर्फ गुडडू (32)

साल 2007 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

12. मड़कम आयता (22)

साल 2019 में माओवादी संगठन में सक्रिय है.

13. मड़कम मंगडू उम्र (28)

साल 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

14. पोदिया पूनेम (21)

साल 2021 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

15. मड़काम लखमा (25)

साल 2016 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

16. पोड़ियाम मुडा (22)

साल 2018 से माओवादी संगठन में सक्रिय है.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: सौम्या चौरसिया और भूपेश बघेल को लेकर BJP ने किए ये सवाल, पूछा-'क्या आपके लिए वसूली....?'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NIA Raid In CG: जवान की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, निशाने पर 11 संदिग्ध, छापे में क्या मिला?
Chhattisgarh : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर-उसूर से 16 माओवादी गिरफ्तार
Raipur CM Vishnu Deo Sai is taking collectors Conference strict instructions given in many cases
Next Article
CG: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM साय के कड़े तेवर! कई मामलों में दी सख्त हिदायद, बोले- भाषा का संयम चूका तो करूंगा कार्रवाई
Close