विज्ञापन

दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, महीनों से बंद पड़ी बैगेज स्कैनिंग मशीन

दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां बैगेज स्कैनिंग मशीन पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है. इसके कारण यात्रियों के सामान की जांच नहीं हो पा रही है.

दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, महीनों से बंद पड़ी बैगेज स्कैनिंग मशीन

एक ओर दिल्ली में धमाके के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी है और जगह-जगह सुरक्षा जांच को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सख्ती बरत रही हैं. वहीं, दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) में गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है.

स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग रेलवे स्टेशन में लगी बैगेज स्कैनिंग मशीन पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है, जिस कारण यात्रियों के सामान की जांच नहीं हो पा रही है. सुरक्षा मानकों के तहत प्रत्येक यात्री के बैग की स्कैनिंग अनिवार्य है, लेकिन मशीन के खराब होने से यह प्रक्रिया पूरी तरह ठप है.

हर दिन 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन

दुर्ग रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ का तीसरा सबसे बड़ा जंक्शन माना जाता है, जहां से प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है और हज़ारों यात्री यहाँ से रोजाना गुजरते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के बावजूद सुरक्षा जांच का अभाव एक गंभीर सुरक्षा खतरा साबित हो सकता है.

इसके बारे में हमने स्टेशन मास्टर से पूछा तो उनका कहना है यह 15 अगस्त से बंद है और इसका संचालन RPF द्वारा किया जाता है. PRF प्रभारी ने कहा कि यह जनवरी फरवरी से बंद है, टेंडर प्रक्रिया के वजह से संचालन नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती कर कमाए लाखों का मुनाफा, एमपी के किसान ने कम मेहनम में पेश की मिसाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close