बड़े काम का है महुआ! दवाई भी कमाई भी, जानिए कैसे छत्तीसगढ़ में वनोपज से बढ़ रही है आमदनी

CG News: आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीआर नायक ने बताया कि महुआ शरीर के लिए अत्यंत फायदेमंद है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी की तुलना में महुआ बीनकर अधिक आमदनी होती है. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को महुआ बीनने वालों के लिए विशेष योजनाएं शुरू करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahua Benefits and Uses: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ (Mahua) न केवल एक महत्वपूर्ण आय का साधन है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है. स्थानीय महिलाएं और ग्रामीण इसे इकट्ठा कर बाजारों में बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. स्थानीय महिला संतोषी सिंह ने बताया कि वह एक महीने से महुआ बीन रही हैं और इसे बाजारों में भेजती हैं. इसी तरह, स्थानीय महिला राजकुमारी ने बताया कि वे महुआ को बीनकर सुखाकर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बेचती हैं. तो वहीं स्थानीय निवासी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि महुआ छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक स्रोत है.

ग्रामीणों ने दिया ये सुझाव

ग्रामीण महुए को सुबह-सुबह इकट्ठा करते हैं और सुखाकर बाजार में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि मजदूरी की तुलना में महुआ बीनकर अधिक आमदनी होती है. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को महुआ बीनने वालों के लिए विशेष योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जैसे कि तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के लिए चप्पल योजना लागू की गई है. साथ ही, उन्होंने मुनगा (ड्रमस्टिक) की खेती को भी बढ़ावा देने का सुझाव दिया, जिससे ग्रामीणों को अधिक लाभ मिल सके.

महुआ के औषधीय गुण

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीआर नायक ने बताया कि महुआ शरीर के लिए अत्यंत फायदेमंद है. इसका वैज्ञानिक नाम 'मधुका न्यूसिफेरा' है. यह आदिवासियों के जीवन और आय का बड़ा स्रोत है. महुआ के फूल और बीज औषधीय दृष्टि से अत्यंत उपयोगी होते हैं. महुआ के बीज से निकाला गया तेल गठिया और संधि वात जैसे रोगों के इलाज में लाभकारी होता है. उन्होंने यह भी बताया कि महुआ के फूल को दूध में उबालकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से बचाव होता है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे इमली के बीज और मूंगफली के साथ उबालकर सेवन करते हैं, जो शरीर को बल प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: MP में सिकल सेल को हराने में मदद करेगा पतंजलि! राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण से की इस बीमारी पर चर्चा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन PM मोदी ने शेयर किया पंडित भीमसेन जोशी का भजन, कहा-'मां की आराधना...'

यह भी पढ़ें: Railway : पीएम मोदी ने रेल विकास के लिए दिया तोहफा, इन सात परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ भरेगा रफ्तार

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bhopal: सबसे साफ राजधानी की झुग्गियों के हाल! गंदगी से कैसे प्रभावित हुई बच्चों की शिक्षा, देखिए ये रिपोर्ट

Topics mentioned in this article