Congress Candidate: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. शशि सिंह को कांग्रेस ने सरगुजा सीट (Sarguja Seat) से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसकी घोषणा के बाद क्षेत्र के कांग्रेसी नाराज हैं. इसके लिए एक बैठक कर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े ने भी खुलकर विरोध जताया है.
गुटबाजी के सुर तेज
सूरजपुर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में सरगुजा लोकसभा (Surguja Loksabha Seat)से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही सूरजपुर से कांग्रेस खेमे में विरोध और गुटबाजी के सुर तेज हो गए हैं. दरअसल सरगुजा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने सूरजपुर के प्रेमनगर विधानसभा की शशि सिंह को मैदान में उतारा है. ऐसे में प्रेमनगर विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का बैठक जारी है. शशि सिंह को लोकसभा प्रत्याशी बनाने को लेकर हजारों की संख्या में कांग्रेसी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें Loksabha Election के पहले बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक, डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सली ढेर
कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
बता दें कि शशि सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान पूर्व मंत्री स्व तुलेश्वर सिंह की सुपुत्री है. कांग्रेस पदाधिकारियों का आरोप है कि शुरू से ही शशि सिंह कांग्रेस विरोधी कार्य करते आ रही हैं. बीते विधानसभा चुनाव में भी प्रेमनगर विधानसभा से नदारद रही और कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ धोखा दिया है. ऐसे में विरोध मे हजारों कार्यकर्ता बैठक के बाद एक राय होकर सामूहिक इस्तीफा देंगे. जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: कांग्रेस प्रत्याशी लखमा पर FIR के बाद इस नेता ने दिया ये बड़ा बयान, बोले- मुंहतोड़...