Rajnandgaon से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे ने भरा नामांकन, पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर कही यह बात

Santosh Pandey Lok Sabha Nomination: राजनांदगांव से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे ने अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में दाखिल किया अपना नामांकन

Rajnandgaon BJP Lok Sabha Candidate: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर मंगलवार को राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) और सांसद संतोष पांडे (Santosh Pandey) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा (Lok Sabha Nomination) भरा. इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल और भाजपा नेता सुरेश लाल मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जीत का दावा किया और साथ ही कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना भी साधा.

अपना नामांकन भरने पहुंचे संतोष पांडे

आपके काम के कारण जनता ने आपको निपटा दिया : संतोष पांडे

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए संतोष पांडे ने कहा कि भाजपा के नेताओं की मौजूदगी में मैंने फॉर्म भर दिया है. 4 अप्रैल को एक रैली और सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'आपने जो काम किया उसके कारण ही जनता ने आपको निपटा दिया. राजनांदगांव की जनता के साथ आपने क्या-क्या किया, जनता बहुत अच्छे से जानती है और 26 तारीख को वोट के रूप में आपको बताएगी.'

ये भी पढ़ें :- CM विष्णु ने बघेल पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही साय-साय, कांग्रेस हो रही 'बाय-बाय' ! 

आदिवासी नेता की गिरफ्तारी पर दिया ये बयान

भाजपा नेता की हत्या में आरोपी आदिवासी नेता के ठिकानों से असला-बारूद बरामद होने और उसकी गिरफ्तारी के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि वह नेता किस तरह की बयान बाजी करता था. उसका वीडियो भी सभी के पास है. उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम हाउस में उस नेता की अंदर तक एंट्री थी. भूपेश बघेल के पिता उसे अपना दूसरा बेटा मानते थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tiger Rescue: कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम के दो शावक घायल, रेस्क्यू कर किया गया इलाज