Koriya: जिला अस्पताल में शाम के समय OPD में नहीं बैठते डॉक्टर, सुबह भी हो रही लापरवाही

Doctor Negligence in Koriya: जिला अस्पताल के ओपीडी विभाग में शाम के समय में डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं. बल्कि, सुबह के समय भी वे अपने तय टाइम पर अस्पताल में नहीं आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Koriya District Hospital

Koriya News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था (Health Facilities) में बहुत ज्यादा लापरवाही नजर आ रही है. प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री, कलेक्टर, सीईओ, सहित कई अधिकारी पिछले तीन महीने से अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. इसके बावजूद लापरवाही का हालिया मामला कोरिया जिले से सामने आया है. जमीनी हकीकत जानने के लिए NDTV की टीम गुरुवार की शाम अस्पताल की ओपीडी (District Hospital OPD)  का जायजा लेने के लिए पहुंची. इस दौरान अस्पताल से डॉक्टर गायब मिले. पूछताछ के बाद पता चला कि डॉक्टर सुबह के समय भी लापरवाही करते हैं और समय पर अस्पताल  नहीं आते हैं. 

पर्ची बनवा ली, लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं

बता दें कि जिला अस्पताल, कोरिया में प्रतिदिन सुबह 9 से 1 और शाम 4 से 6 बजे का समय डॉक्टरों के लिए ओपीडी में बैठने का है. सुबह के समय डॉक्टर 11 बजे के बाद ही अस्पताल में नजर आते हैं और कब चले जाते हैं, पता नहीं चलता. शाम के समय कोई भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं मिलता है. कुछ डॉक्टर राउंड पर आते हैं और चले जाते हैं. गुरुवार को अस्पताल पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्होंने ओपीडी से पर्ची तो बनवा ली, लेकिन कोई डॉक्टर मरीज को देखने के लिए नहीं मिला. स्टाफ ने बताया कि शाम के समय कोई भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections: पूर्व पीसीसी चीफ और खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला, एफआईआर हुई दर्ज

Advertisement

निरीक्षण में गायब मिलते हैं डॉक्टर

जिला अस्पताल में पदस्थ ज्यादातर डॉक्टर सुबह के समय ड्यूटी पर देर से आते हैं. पिछले दो महीने में यहां जितने निरीक्षण हुए हैं उनमें अधिकांश डॉक्टर अपने काम से नदारद मिले हैं. जबकि, अस्पताल में डॉक्टर की हाजरी रजिस्टर में उनके समय से आने का जिक्र होता है. पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ और स्वास्थ्य मंत्री हमेशा सफाई देते ही नजर आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NDTV Special : नक्सलियों ने जिस गांव में विधायक को मारा, पोलिंग पार्टी की बस उड़ाई, इस बार वहां दिखा ऐसा माहौल 

Topics mentioned in this article