
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर है. यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव पेड़ पर लटकता मिला है. इसके बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है. फिलहाल इसे सुसाइड का केस माना जा रहा है. हालांकि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक जिले के डीएनके कालोनी स्थित सरकारी आवास के बाहर आम पेड़ पर ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव लटका दिखाई दिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने शव नीचे उतारा.
देर रात परिवार को छोड़कर आया था
आस पास लोग का कहना कि बुधवार को जवान अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे. जिसके बाद परिवार वालों को छोड़ कर आधी रात को अपने शासकीय आवास में आए थे.सुबह उनकी लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी. परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. इस घटना के बाद सभी पुलिस विभाग में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, जंगल में डटे हैं जवान
ये भी पढ़ें जंगल में शिक्षक को घेरकर लात-घूंसे चलाए और पत्थरों से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस