VIDEO: टेडी बियर साथ बच्चे की तस्वीर, नींबू, सिंदूर और राख; सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया से गांव में दहशत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र स्थित इंदौरी गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में तांत्रिक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया. पेड़ के नीचे गुड्डा, तस्वीर, नींबू और सिंदूर पाए गए. घटना से छात्र और शिक्षक ही नहीं ग्रामीण भी दहशत में आ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गुढ़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में तांत्रिक क्रिया का मामला सामने आया है. स्कूल परिसर के बीचों-बीच एक पेड़ के नीचे तांत्रिक चिह्न उकेरे गए. साथ ही एक टेडी बियर साथ एक बच्चे की तस्वीर, नींबू, सिंदूर, अगरबत्ती, कपूर और राख भी रखी मिली. मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षक, छात्र और पालक दहशत में आ गए. ग्रामीणों के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. सूचना सरपंच और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. 

गुढ़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुशील चंद्रवंशी ने बताया कि यह कृत्य किसी शरारती तत्व द्वारा डराने के उद्देश्य से किया गया प्रतीत होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस फोटो को लकड़ी के फ्रेम में लगाया गया थ, वह किसी ऐसे बच्चे की है, जिसकी मृत्यु लगभग 30 वर्ष पहले हो चुकी है. फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है.

VIDEO: कंडक्टर ने महिला के साथ की बदसलूकी! रोते हुए मासूम ने वो किया जो हर बड़ा बेटा करता, 40 सेकंड का वीडियो देखें

सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान का प्रयास   

वर्तमान में स्कूल में हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में इस तरह की घटना से छात्रों और शिक्षकों में डर का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह तांत्रिक गतिविधि रविवार रात, अवकाश के दौरान की गई होगी. पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

ये कैसा पिता? 18 साल की बेटी को लेकर फरार हुआ, रोकने आई पत्नी पर चाकू से हमला, 5 साल पहले कर चुका है बड़ा कांड

ग्रामीणों को समझाइश दी  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पेड़ के नीचे तस्वीर लगाकर तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधि किए जाने की सूचना मिली थी. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी है.

Advertisement

सतना में पुरुष के पेट में गर्भाशय, दर्द होने पर सोनोग्राफी कराई तो रिपोर्ट ने उड़ा दिए होश; जानें मामला

Topics mentioned in this article