नक्सलियों को मार गिराने के बाद जंगल में जवानों ने गुजारी रात, आज शवों को लेकर लौटेंगे मुख्यालय

Bijapur-Kanker Naxalites Encounter:नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने के बाद भी जवान रात भर जंगल में डटे रहे और इलाके की सर्चिंग करते रहे. मारे गए नक्सलियों के शवों को लेकर आज जवान मुख्यालय पहुंचेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur- Kanker Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस गोलीबारी में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के बाद भी जवान रातभर जंगल में डटे रहे. आज शुक्रवार को सभी मारे गए जवानों के शव कांकेर लाए जाएंगे. 

इन बड़े नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना थी

दरअसल नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर छोटे बेठिया के बिनागुंडा,  कुरूषकोड़ो और पांगुर के जंगल में एसजेडसी विजय रेड्डी,राजमन सहित अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों के 300 से ज्यादा जवानों को इलाके में भेजा गया. यहां जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को जवानों मे मार गिराया. 

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 04 माओवादियों के शव व ऑटोमैटिक हथियार सहित अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया. इलाके में रातभर सर्च अभियान चलता रहा. जवान जंगल में ही डटे रहे. लेकिन आज मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर सभी जवान मुख्यालय पहुंच जाएंगे. 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया कि बस्तर रेंज में तैनात DRG, STF, Bastar Fighters, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.   

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: ढाई महीने में 108 नक्सलियों का एनकाउंटर, बीजापुर में सबसे ज्यादा हुए ढेर, ऐसे मिल रही है पुलिस को सफलता 

Advertisement

बीजापुर में 18 ढेर

इधर बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नक्सलियों को मार गिराया है. यहां से भी हथियार और अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है. यहां 700 से ज्यादा जवानों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. 

ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

Advertisement

ये भी पढ़ें PM मोदी के दौरे के पहले रायपुर में BJP की बड़ी बैठक आज, तैयारियों की बनेगी ठोस रणनीति


 


 

Topics mentioned in this article