कबीरधाम में रेंगती धान खरीदी! 10 दिन बाद भी टोकन नहीं, भटक रहे किसान; लक्ष्य अभी बहुत दूर

कबीरधाम जिले में धान खरीदी शुरू हुए 10 दिन बीत गए, लेकिन कई उपार्जन केंद्रों में तैयारियां अधूरी हैं. किसानों को टोकन नहीं मिल रहे, वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. जिले में 6.87 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है, लेकिन अब तक केवल 33 हजार मीट्रिक टन खरीदी हो पाई है. धान खरीदी की इस धीमी प्रक्रिया को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में किसानों की धान खरीदी को लेकर प्रशासन का सुस्त रवैया साफ दिखाई दे रहा है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारियां नहीं हैं. साथ ही केंद्रों पर जरूरी संसाधन तक नहीं पहुंचे हैं. किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है, वे धान बेचने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. वहीं कई समितियों में प्रबंधक, प्रभारी और ऑपरेटर की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके कारण कई जगह धान खरीदी कछुए की रफ्तार से चल रही है.

10 दिन से भटक रहे किसान

पंडरिया ब्लॉक के महिडबरा उपार्जन केंद्र में यही हाल देखने को मिला, जहां किसान 10 दिन से टोकन कटवाने और धान बेचने के लिए भटक रहे हैं. समिति के अध्यक्ष और प्रभारी ने बताया कि केंद्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिसके चलते धान खरीदी में देरी हुई है. इस खरीदी केंद्र पर अब तक केवल 3 किसानों से 167 क्विंटल धान खरीदा गया है.

"शिकारी" ने बच्ची से किया गैंगरेप, पुलिस बोली- 'खुद इलाज कराओ', सड़क पर फेंक गए आरोपी; लहूलुहान हालत में बेहोश मिली

अब तक सिर्फ 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा

कबीरधाम जिले में धान खरीदी के लिए जिले में 108 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. 1 लाख 21 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य 6 लाख 87 हजार मीट्रिक टन रखा गया है. वहीं, जिले में अब तक करीब 7 हजार किसानों से 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है.

Advertisement

कांग्रेस ने बोला हमला

धान खरीदी की सुस्त गति को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कवर्धा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार किसानों का धान नहीं खरीद पा रही है, जगह-जगह मंत्रियों का घेराव हो रहा है. दो साल के कार्यकाल में अराजकता का माहौल है.

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Advertisement