Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur)जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. जिले में लगातार हाथियों का हमले में ग्रामीणों की मौत हो जा रही है. इस बार एक गर्भवती (pregnant) महिला की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
गर्भवती महिला तेजी से नहीं भाग सकीं
दरअसल जिले के सोनाजोरी निवासी जयंत कटुआं पति सुनील कटुंआ शनिवार को अपने घर का काम निपटाने के बाद दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए खारून नदी गई थी. नजदीक के जंगल में तीन- चार हाथी थे. जब महिलाएं नदी में स्नान कर रही थीं. इसी दौरान जंगल से निकलकर चारों हाथी नदी की ओर बढ़ रहे थे. हाथियों को नदी की ओर आता देखकर नहा रही महिलाएं भागने लगी. जयंती गर्भवती थी, इसलिए वह तेजी से नहीं भाग सकीं. जिससे वह गिरकर घायल हो गई. वन विभाग जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई थी. घायल महिला को वन विभाग के कर्मचारी उठाकर सुरक्षित स्थान पर लेकर आए और विभाग के वाहन में ही उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया था. अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें KKR vs LSG: कोलकाता के स्टेडियम में आज होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग इलेवन
ओडिशा से चार हाथियों के दल ने प्रवेश किया
बता दें कि जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम सागजोरी में बीते रात को ओडिशा से चार हाथियों का दल प्रवेश किया. सागजोरी बस्ती के बेहद नजदीक जंगल में चार हाथियों आने के बाद तपकरा वन विभाग के अधिकारियों के साथ वन कर्मचारियों की पूरी टीम ही तैनात हो गई. वन विभाग के लोग जंगल के बाहर खड़े होकर हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थे और ग्रामीणों को हाथियों से दूर रखने की कोशिश में लगे थे. इस बीच नदी में नहाने गई महिलाओं को हाथियों ने दौड़ा दिया. इस दौरान गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.