जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 25 घायल; 3 लोगों की मौत

Jashpur Road Accident: जशपुर में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 3 लोगों के मौत की हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jashpur Bolero tramples villagers: जशपुर में मंगलवार की देर रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है. बगीचा थाने के जुरूडांड़ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे. 

जशपुर में बोलेरो ने ग्रामीणों को रौंदा

बोलेरो चालक भीड़ को रौंदकर भाग रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.  

ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके चपेट में आने से अरविंद (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष), खिरोवती यादव (32 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को अम्बिकापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

हादसे में ये लोग घायल 

घायलों में  देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 25 से अधिक लोग शामिल हैं.

Advertisement

तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुसी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो वाहन रायकेरा की ओर से आ रही थी और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में घुस गई. हादसे के वक्त करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे, जो विसर्जन के लिए नाचते गाते गणपति के साथ तालाब की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग हवा में उछलकर यहां वहां गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

घायलों को किया गया अंबिकापुर रेफर

गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया. कई घायलों को गणपति विसर्जन वाले वाहन में लाया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीण भी अपने वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया. 

Advertisement

देर रात अस्पताल पहुंचे जशपुर कलेक्टर, घायलों से की मुलाकात

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर समेत 2 नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इधर, सीएमएचओ डॉ. जीएस जात्रा ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट किया. वहीं बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा अपनी टीम के साथ घायलों के उपचार में लगे हुए हैं. जशपुर विधायक रायमुनि भगत भी देर रात बगीचा अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Advertisement

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े:  'मंत्री जी ने कहा था सड़क बना देंगे...' रायगढ़ में सड़कें तो बनीं, लेकिन 6 महीने में उखड़ गई

ये भी पढ़े:  Raipur Fire: 'बेबीलोन टावर' में लगी भीषण आग, SP-कलेक्टर मौके पर मौजूद, 45 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया

ये भी पढ़े:खेल-खेल में गणित सिखाने वाली प्रज्ञा सिंह को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, बच्चों के लैब-लाइब्रेरी के लिए सैलरी से खर्च किए 8 लाख

ये भी पढ़े: Karma 2025: कब है करमा पर्व, क्यों की जाती करम डाल की पूजा? जानिए महत्व-कथा और पूजा विधि

Topics mentioned in this article