
Lift collapses in Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला स्थित RKM पॉवर प्लांट उच्चपिंडा में बड़ा हादसा हो गया. यहां लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से गिरा है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सभी घायलों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया है.
पावर प्लांट के बॉयलर की मरम्मत के लिए जा रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर पावर प्लांट के बॉयलर की मरम्मत के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया. RKM पॉवर प्लांट शक्ति जिले के डभरा थाना क्षेत्र में स्थित है.
घायलों का इलाज जारी
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज जारी है. बता दें कि घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
40 मीटर की ऊंचाई से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि लिफ्ट में मौजूद मजदूर बॉयलर की मरम्मत कार्य के लिए जा रहे थे और लिफ्ट को75 मीटर तक ऊपर जानी थी, लेकिन 40 मीटर ऊंचाई पर पहुंचकर लिफ्ट फेल होकर गिरी है.
हादसे के बाद बड़ा सवाल
RKM पॉवर प्लांट में हुए हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन और प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्या पॉवर प्लांट में सुरक्षा उपकरण पर्याप्त थे या नहीं थे? मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया गया था या नहीं? तकनीकी आधार पर विशेषज्ञ मौजूद थे या नहीं? इस पर उद्योग विभाग ने पहले कोई जांच की थी या नहीं.
मजदूरों में आक्रोश
घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश और तनाव निर्मित हुई है. वहीं घायल मजदूर और मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.