Pahalgam Terror Attack: भारत-पाक टेंशन के बीच युद्ध पर कांग्रेस के पूर्व विधायक UD MINJ के एफबी वॉल पर शेयर हुआ विवादित पोस्ट, बोले- अकाउंट हो गया था हैक

J&K Terror Attack: इस पोस्ट में आगे लिखा गया था कि अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधा हमला करेगा, तो चीन खुद बखुद इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा. इसके बाद सोचिए कि इसका नतीजा क्या होगा. इसलिए पुलवामा पार्ट 2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट 2 के लिए तैयार रहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jammu and Kashmir Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ निर्णायक युद्ध की बात जोर पकड़ रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक UD MINJ के फेसबुक वॉल पर शेयर हुए एक पोस्ट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल, इस पोस्ट में लिखा गया था कि युद्ध की बात करने वाले ये जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन (China) से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत (India) की हार निश्चित है. वैसे जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं, उन सबको अग्निवीर बना कर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए.

इस पोस्ट में आगे लिखा गया था कि चीन ने पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है. इसके साथ ही चीन ने पुराने सिल्क रोड को खोल दिया है. यही हाल बलूचिस्तान का भी है. ग्वादर पोर्ट को चीन ने विकसित किया है और उसकी सेना सुरक्षाकर्मियों के नाम पर वहां पर तैनात है. ऐसे में बलूच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुकाबला कर सके. इसमें आगे लिखा गया थआ कि यही दोनों जगह है, जहां से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं. एबटाबाद भी इन्हीं जगहों में से है, जहां से लश्कर-ए-तैयबा का नेटवर्क काम करता है. 

सर्जिकल स्ट्राइक को बताया कौवा मार स्ट्राइक

इस पोस्ट में आगे लिखा गया था कि अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधा हमला करेगा, तो चीन खुद बखुद इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा. इसके बाद सोचिए कि इसका नतीजा क्या होगा. इसलिए पुलवामा पार्ट 2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट 2 के लिए तैयार रहिए. 

इकोनॉमी पर भी जताई चिंता

वहीं, युद्ध की हालत में देश की इकोनॉमी पर पड़ने वाले असर के बारे में लिखा गया था कि जहां तक बात इकोनॉमी की है, तो भारत अगर पूरी तरह से युद्ध में जाता है, तो देश की अस्सी करोड़ आबादी को राशन देने के पैसे छः महीने में ही खत्म हो जाएंगे. महंगाई (मुद्रास्फीति) दर वैसे ही डबल डिजिट में है, युद्ध होने पर ये कहां तक जाएगी, ये पता नहीं है.  आगे लिखा गया था कि डॉलर के अलावे भी अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले रुपया 2.5% कमजोर हुआ है. अमेरिकी टैरिफ के चलते निर्यात न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है . देश में बेरोजगारी पिछले पैंतालीस साल में सबसे ज्यादा है. महंगाई बेलगाम हो गई है. ऐसी स्थिति में कोई भी युद्ध आत्मघाती होगा और इससे दोनों देशों की मेहनतकश जनता पर असहनीय बोझ पड़ेगा. इस लेख में आगे सलाह देते हुए कहा था कि यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ बैठ कर आतंकवाद की समस्या का निदान ढूंढने का है, किसी भी प्रकार का राजनीतिक फायदे के लिए कदम उठाने का नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- दागदार माननीयों को सलाम ठोकेंगे पुलिस वाले, तो कैसे करेंगे कार्रवाई, DGP के आदेश पर पटवारी ने उठाए गंभीर सावल

मिंज ने पोस्ट को बताया हैकर की करतूत

इस पोस्ट पर विवाद गहराने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक UD Minj ने इस पोस्ट से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट करने के साथ ही लिखा,
''प्रिय मित्रों,
मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा फेसबुक अकाउंट हाल ही में हैक हो गया है. इस दौरान मेरे अकाउंट से कुछ ऐसी गतिविधियां हुई हैं, जो मेरे नियंत्रण में नहीं थीं, और इससे कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती है. मैं इस असुविधा के लिए दिल से माफी मांगता हूं. मैंने इस समस्या को ठीक करने के लिए फेसबुक सपोर्ट से संपर्क किया है और अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं. कृपया मेरे अकाउंट से आए किसी भी संदिग्ध मैसेज, लिंक या पोस्ट पर ध्यान न दें और न ही उसका जवाब दें. आपके सहयोग और समझदारी के लिए धन्यवाद. ''

Advertisement

यह भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच दो दिनों से जारी मुठभेड़ में आया बड़ा अपडेट, अब तक इतने नक्सली हुए ढेर