जल जीवन मिशन योजना: कार्य पूर्णता के मामले में रायपुर दूसरे स्थान पर, 247 गांवों में पूरा हुआ काम

Jal Jeevan Mission Scheme in Chhattisgarh: जल जीवन मिशन योजना में कार्य पूर्णता मामले में रायपुर दूसरे स्थान पर है. जिले के 247 गांवों में काम पूरा हो गया. इन जिलों में जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रस्तावित 393 पानी टंकियों में से 377 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jal Jeevan Mission Yojana Raipur ranks second: हर घर नल से जल पहुंचाने की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन' (Jal Jeevan Mission Yojana) में कार्य पूर्णता के मामले में रायपुर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. यहां 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं इस मामले में धमतरी पहले स्थान पर है. रायपुर जिले में मिशन के अंतर्गत शामिल 477 गांवों में से 247 गांवों में काम पूर्ण कर जल आपूर्ति प्रारंभ की जा चुकी है. इन गांवों में नल जल योजनाओं को संचालन और संधारण के लिए ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं. अब वहां ग्राम पंचायतें पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का संचालन व संधारण कर रही हैं.

रायपुर में जल जीवन मिशन योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड, रायपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार बच्चन ने बताया कि मार्च-2026 तक रायपुर जिले के 126 और गांवों में सभी कार्यों को पूर्ण कर हर घर नल से जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में रायपुर जिले के सभी 477 गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए कुल 393 पानी टंकिया बनाई जाएगी, जिनमें से 377 का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि 16 पानी की टंकियां निर्माणाधीन हैं. 

2020 में शुरू हुआ था कार्य

अनिल बच्चन ने बताया कि रायपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाएं बनाने और स्वीकृति का कार्य वर्ष 2020-21 में प्रारंभ हुआ था. अलग-अलग चरणों में अलग-अलग गांवों के लिए योजना बनाकर इसका क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया.

कार्य पूर्णता के बिना नहीं जारी की गई एनओसी

उन्होंने बताया कि सभी गांवों में कार्यों के निविदाएं ऑनलाइन आंमत्रित की गई हैं और नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर कार्यादेश जारी किए गए हैं. निविदा आमंत्रित कर ही ठेकेदारों को कार्य दिए गए हैं. कार्य पूर्णता के बिना किसी भी निर्माण एजेन्सी को एनओसी जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि धरसीवा विकासखंड के ग्राम नक्टी में नल जल योजना का कार्य पूर्ण कर 11 सितम्बर 2024 को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जा चुकी है. ग्राम पंचायत द्वारा वहां नल जल योजना का संचालन व संधारण किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का समापन, मावली माता की डोली विदाई में उमड़ा जनसैलाब, बंदूक की दी गई सलामी

ये भी पढ़े: CG Special Educator Bharti: स्कूल शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

ये भी पढ़े: नंगे पैर प्रैक्टिस, ऊबड़-खाबड़ जमीन पर लड़कों संग खेलती थी क्रिकेट... मां ने भी बेच दिए गहने, ऐसी है क्रांति गौड़ की संघर्ष की कहानी

Topics mentioned in this article