CG News: अवैध रूप से संचालित किए जा रहे 35 ईंट भट्टे, चोरी के कोयले से बन रही ईंटें

Illegal Brick Kilns: एमसीबी जिले में अवैध रूप से 35 ईंट भट्टे संचालित किए जा रहे हैं. इसपर संज्ञान लेने वाला भी कोई नहीं है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

MCB News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चिरमिरी (Chirmiri) जिले के बड़ा बाजार के इंद्रा नगर में एसईसीएल (SECL) की 10 एकड़ लीज भूमि पर 2 दशक से अवैध ईंट भट्ठे (Brick kilns) का उद्योग संचालित किया जा रहा है. इसके ठीक सामने एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र का ओपन कास्ट कोयला खदान है, जहां से रोज रात कोयला चोरी किया जाता है, जिसे ईंट पकाने में उपयोग किया जाता है. बावजूद इसके, खनिज विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन आज तक इसपर कार्रवाई नहीं कर सका है. 

रोजाना बनती हैं 5-6 ट्रक ईंटें

अवैध लाल ईंट भट्टे से हर दिन 5 से 6 ट्रक ईंट चिरमिरी समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में भिजवाई जाती है. ईंट लेकर ट्रक चिरमिरी के मुख्य मार्गों से गुजरती हैं. इनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. खास बात तो यह है कि ईंट भट्ठा संचालक इसके लिए खनिज विभाग में रॉयल्टी तक नहीं दे रहे हैं. चोरी की बिजली, चोरी का कोयला और मुफ्त की जमीन पर संचालक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. चिरमिरी में विभागीय अधिकारी छोटे ईंट भट्ठों पर तो कार्रवाई करते हैं, लेकिन इंद्रा नगर के ईंट भट्ठों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

Advertisement

अवैध रूप से बनाई जा रही ईंट

एसडीएम और तहसील कार्यालय के पीछे हो रहा खेल 

ओसीपी चिरमिरी और इंद्रा नगर बड़ा बाजार से चिरमिरी थाना की दूरी एक किमी है, जबकि एसडीएम और तहसील कार्यालय 500 मीटर की दूरी पर ही हैं. एसईसीएल के अधिकारी और यूनियन नेताओं का आना-जाना इसी सड़क से होता है, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होती है. दूसरी ओर, खनिज विभाग के अनुसार जिले में 6 लोगों को लाल चिमनी ईंट बनाने की अनुमति दी गई है. जबकि इस क्षेत्र में कुल 35 भट्टे संचालित हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Exit Poll के सामने आते ही छिंदवाड़ा को लेकर डर गए कमलनाथ? बोले- 'भाजपा झूठा प्रोपेगंडा....'

चोरी की बिजली और पानी का हो रहा उपयोग

चिरमिरी ओसीपी से हर महीने में 15 टन से अधिक चोरी का कोयला इंद्रा नगर में संचालित अवैध ईंट भट्टों में ईंट पकाने के लिए उपयोग किया जाता है. यहां पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग समेत राजस्व विभाग की नजर नहीं पड़ती है. यहां रॉयल्टी क्लीयरेंस का भी मामला नहीं आता, जबकि अवैध तरीके से मिट्‌टी, कोयला, चोरी की बिजली और पानी का उपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Vande Bharat Express: मात्र इतने रुपये में कर सकते हैं वंदे भारत के जरिए भोपाल से दिल्ली का सफर, यहां जानें पूरी जानकारी

Topics mentioned in this article