
IED Blast at Bijapur Karregutta Hill: बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट किया गया है. इस ब्लास्ट में STF के दो जवान घायल हो गए हैं. इन घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट होने से जवानों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.
IED ब्लास्ट के चपेट में आने से 2 जवान घायल
जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को तत्काल कैंप ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल जवानों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ जारी 'ऑपरेशन संकल्प' के तहत दोनों जवान STF टीम के साथ कर्रेगुट्टा के पहाड़ी में सर्चिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आ गए.
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बीते 14 दिनों से चला रहा 'ऑपरेशन संकल्प'
बता दें कि बीते 14 दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पांच हजार फीट ऊंची कर्रेगुट्टा की वीरान पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन संकल्प' दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर एक को चारों तरफ से घेर रखा है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के सबसे खूंखार लीडर हिडमा, सुधाकर और देवा कर्रेगट्टा की इसी पहाड़ी में मौजूद हैं. आशंका है कि इस पहाड़ी पर लगभग 2000 नक्सली छुपे हुए हैं. वहीं इस ऑपरेशन में करीब 10 हजार जवान शामिल हैं.
ये भी पढ़े: अब हिडमा-देवा का अंत तय ! कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर लहराया तिरंगा...धोबे पहाड़ी पर कब्जे का आया वीडियो