विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार; देखिये पूरी लिस्ट

IAS transfer in Chhattisgarh: विष्षु सरकार ने राज्य में प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. वहीं 2 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:  4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार; देखिये पूरी लिस्ट

Chhattisgarh IAS Transfer List: विष्षु सरकार (Vishnu Government) ने छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर (4 IAS Transfer) किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना बुधवार, 28 अगस्त को जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक, 4 IAS अफसरों  का तबादला किया गया है, जिनमें से 2 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

इन 4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. राजेंद्र कुमार कटारा को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं आर प्रसन्ना को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

1. प्रसन्ना आर- सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस, वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2. नीलम नामदेव  एक्का को बिलासपुर संभाग के आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही बिलासपुर के अस्थाई सचिव के पद पदस्थ किया गया.

3. जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग के आयुक्त के साथ-साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

4. राजेंद्र कुमार कटारा को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

ये भी पढ़े: युष्मान कार्ड बनाने अब घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम, छूटे हुए परिवार का होगा सर्वे, कलेक्टर ने लोगों से की खास अपील 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CM साय ने श्रमिकों को दी सौगात, अब 5 रुपए में भरपेट भोजन, श्रमवीरों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:  4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार; देखिये पूरी लिस्ट
Radium belts are being tied around necks of stray cattle to prevent road accidents
Next Article
Chhattisgarh: सड़क हादसों को रोकने के लिए शुरू हुई ये खास पहल,गोवंशों के गले में बांधे जा रहे रेडियम बेल्ट
Close