Balrampur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. दरअसल, यहां एक विवाहिता को उसके ही ससुराल वालों ने एक सप्ताह तक घर में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उस पर अमानवीय अत्याचार किए.
पीड़िता के अनुसार, उसे गर्म सलाखों से जलाया गया, मुंह में कपड़ा ठूंस कर गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की गई. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पति बना हैवान, ससुर ने भी दिया साथ
मामला बलरामपुर जिले के त्रिकुंड थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव का है. यहां के रहने वाले आकाश तिवारी, जो वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी नाम की शासकीय संस्था का संचालन करता है, अपनी पहली पत्नी प्रियंका तिवारी के साथ लंबे समय से अमानवीय व्यवहार कर रहा था. आरोप है कि आकाश ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पीड़िता का आरोप है कि ससुर भी पति के साथ अत्याचार में बराबर का हिस्सेदार था. आखिरकार, तंग आकर प्रियंका ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद जांच के आधार पर पुलिस ने आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गर्म सलाखों से जलाया गया
पीड़िता प्रियंका तिवारी ने बताया कि उसे एक सप्ताह तक एक कमरे में बंद करके रखा गया. इस दौरान पति और ससुराल पक्ष ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि शरीर पर गर्म सलाखों से जलाने जैसे अमानवीय कृत्य भी किए. सबसे भयावह बात यह रही कि मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश की गई. किसी तरह साहस दिखाते हुए वह वहां से भागने में सफल रही और सीधे थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
दूसरी शादी के बाद बदल गया पति
जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश तिवारी ने सामाजिक रीति-रिवाज से प्रियंका तिवारी से विवाह किया था. लेकिन कुछ समय बाद वह किसी दूसरी महिला के प्रेम में पड़ गया और उससे भी शादी कर ली. इसके बाद उसने अपनी पहली पत्नी प्रियंका पर चरित्र को लेकर अनगिनत आरोप लगाना शुरू किया. बार-बार उसे घर से निकालने की कोशिश की गई, और जब वह नहीं मानी, तो उस पर शारीरिक अत्याचार बढ़ा दिए गए.
यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आंदोलन का किया ऐलान, 22 को करेगी आर्थिक नाकेबंदी