सूरजपुर: बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, 6 लोग घायल

धरतीपरा स्थित मनोहर राम अपने पूरे परिवार के साथ बूधवार रात घर में सोया हुआ था. सुबह लगभग चार बजे मकान का दो कमरा ढह गया, जिसमे एक बच्ची समेत 6 लोग दब गए. ऐसे में परिवार के सदस्यों ने सरपंच समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मदद की  मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सूरजपुर: जिले में बीते तीन दिनो से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं आम जन जीवन भी प्रभावित होते नजर आ रहा है. धरतीपारा गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया है, जिसमें  6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हादसे के वक्त घर में 11 लोग मौजुद थे.

धरतीपरा स्थित मनोहर राम अपने पूरे परिवार के साथ बूधवार रात घर में सोया हुआ था. सुबह लगभग चार बजे मकान का दो कमरा ढह गया, जिसमे एक बच्ची समेत 6 लोग दब गए. ऐसे में परिवार के सदस्यों ने सरपंच समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मदद की  मांग की है. लेकिन 12 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ितो के हालात का जायजा लेने कोई नहीं पहुंचा.

SDM ने बताया क्षतिपूर्ति का है प्रावधान
वहीं, पूरे मामले पर एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के तहत जो भी नुकसान घर को हुआ है. उसका क्षतिपूर्ति का प्रावधान है. उसे पुरा किया जाएगा. लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपदा पीड़त को जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें:-

शाजापुर: जिला अस्पताल में कागज पर हो रहे हैं एक्स-रे ! सबूत देखकर भी CMO का इनकार

जांजगीर चांपा:: 3 बेटियों और पत्नी की रापा मारकर निर्मम हत्या, पति गिरफ्तार