
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले (Gaurela Pendra Marwahi) के लाटा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं के छात्र शिवम सिंह की मौत के मामले में छात्रावास अधीक्षक रामबिलास को निलंबित कर दिया गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने प्राथमिक जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की थी. जिसमें उसकी लापरवाही सामने आई थी.
रिपोर्ट में छात्रावास अधीक्षक रामबिलास को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाह पाया गया, जिसके आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इस पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के आयुक्त पदुम सिंह एल्मा ने अधीक्षक रामबिलास को निलंबित करने का आदेश जारी किया.
निलंबन आदेश के अनुसार, रामबिलास का मुख्यालय अब सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कार्यालय रहेगा. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में सोमवार को खस्ताहाल जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) का मुद्दा खूब गूंजा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्य और राशि का मुद्दा उठाया. इस दौरान महंत ने राज्य सरकार से पूछा कि 2250 करोड़ रुपये आना था केन्द्रांश, लेकिन अब 2158 करोड़ रुपये का केन्द्रांश मोदी सरकार की ओर से अब तक नहीं दिया गया, ऐसा क्यों?
इसके जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने 2028 तक योजना बढ़ाने की बात कही है. भारत सरकार के बजट में प्रावधान किया गया है, आने वाले वक्त में बजट इसके लिए आएगा.
ये भी पढ़ें- रायगढ़ : बिजली कंपनी के स्टोर की आग भयावह, रिहायशी इलाके में डर, दहशत, और धुआं..धुआं