विज्ञापन

रायगढ़ : बिजली कंपनी के स्टोर की आग भयावह, रिहायशी इलाके में डर, दहशत, और धुआं..धुआं

Raigarh Mein Lagi Aag : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बिजली कंपनी के स्टोर में लगी भीषण आग भयावह होती जा रही है. आग ने अब रिहायशी इलाके को भी चपेट में लिया है. मकान खाली कराए गए हैं. 

रायगढ़ : बिजली कंपनी के स्टोर की आग भयावह, रिहायशी इलाके में डर, दहशत, और धुआं..धुआं

CG  News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के स्टोर में सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. आग की वजह से स्टोर में रखे 300 से अधिक ट्रांसफार्मर इसकी चपेट में आ गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दोपहर को इस मामले पर ताजा अपडेट आया है. अब आग रिहायशी इलाके में पहुंच चुकी है. गजानद पुरम स्थित एक मकान आया आग़ की चपेट में आ गया. आग भयावह रूप देख लोग डर गए.  लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. सामूहिक प्रयासों से राहत और बचाव कार्य जारी है. 

दमकलकर्मी झोंक रहे ताकत

आग की चपेट में आए मकान का सामान बुरी तरह जलकर राख हो गया है. दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. आग पर लगातार काबू पाने का प्रयास जारी है. 

ये भी पढ़ें- International Masters League T20 : इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब,  टूर्नामेंट में छाए रहे सचिन और युवराज

प्रशासन अलर्ट मोड पर

ऐहतियात के तौर पर गजानद पुरम कॉलोनी को खाली कराया गया. सभी लोगों को मकान से बाहर अन्य जगह शिफ्ट किया गया. मौके पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल मौजूद है. आसपास के जिलों व नजदीक स्थित संचालित प्लांटों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं हैं. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने पर नाकाम साबित हो रही हैं. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पूरे शहर में काले धुएं का अंबार दूर से नजर आता है.

ये भी पढ़ें- इंदौर की घटना पर प्रदेश के पुलिस वालों में भी रोष, सोशल मीडिया पर ऐसे चलाया विरोध कैंपेन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close