Holi 2024: खेला जाता है धूमधाम से रंग लेकिन नहीं होता होलिका दहन! कहानी जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Holi 2024 Celebration: तेलीनसत्ती गांव में ना ही होली जलाई जाती है और न ही दशहरे मे रावण का दहन किया जाता है. वैसे इन त्योहारों की खुशियां और उमंग यहां छोटे से लेकर हर बड़े बुजुर्ग में बराबर ही नजर आती है लेकिन इन दोनों मौकों पर गांव में आग नहीं जलती.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Holi 2024 Date and Puja Timing: गांव वालों की मान्यता है कि आग जलाने से उनके ऊपर आफत आ सकती है

Chhattisgarh News: होली (Holi) के त्योहार की हर जगह धूम दिखाई दे रही है. हर कोई होली के रंग में रंगना चाह रहा है. लेकिन आज हम अब आपको होली से जुड़ी एक ऐसी कहानी से रूबरू करवाएंगे जो आपकी आंखों को नम कर देगी. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) के एक गांव में ना तो होलिका दहन (Holika Dahan) होता है और ना रावण दहन, साथ ही यहां किसी की मृत्यु होने के बाद के साथ इस गांव में चिता भी नहीं जलाई जाती है. यहां मृत व्यक्ति की चिता दूसरे गांव में जलाई जाती है. ये सारी परंपरा इस गांव में काफी समय से चली आ रही है. बात कर रहे हैं धमतरी से महज 5 किलोमीटर दूर तेलीनसती गांव की, जहां होली पर गुलाल रंग तो पूरे रंग में खेला जाता है लेकिन होलिका दहन नहीं होती है.

आफत आने का बना रहता है डर

गांव वालों की मान्यता है कि आग जलाने से उनके ऊपर आफत आ सकती है. होली नहीं जलाने की प्रथा आज की नहीं बल्कि 16 वीं शताब्दी से चली आ रही है. इस परंपरा को युवा वर्ग भी आगे बढ़ा रहे हैं. दरअसल धमतरी से सरहद के करीब तालाब के किनारे बने मन्दिर के इतिहास में ही गांव की इस अनोखी कहानी का रहस्य छिपा हुआ है. तेलीनसत्ती गांव में ना ही होली जलाई जाती है और न ही दशहरे मे रावण का दहन किया जाता है. वैसे इन त्योहारों की खुशियां और उमंग यहां छोटे से लेकर हर बड़े बुजुर्ग में बराबर ही नजर आती है लेकिन इन दोनों मौकों पर गांव में आग नहीं जलती.

Advertisement

होली के मौके पर गांव में आग नहीं जलाई जाती

अगर यह सब होता भी है तो सरहद के बाहर होता है ऐसी मान्यता है कि होली के मौके पर गांव में आग नहीं जलाई जाती है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो गांव में आफत आ जाती है. गांव वालों का कहना है कि, 'सदियों पहले इस गांव में एक महिला बिना शादी किए एक युवक को अपना पति मान चुकी थी. उसकी मौत के बाद उसकी चिता में सती हुई थी तब से यह परंपरा चली आ रही है.

Advertisement

इस गांव में नहीं होती होलिका दहन

ये भी पढ़ें Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जीतू पटवारी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कही दी ये बड़ी बात...

Advertisement

अपनी पति की चिता में हो गई सती

गांव के प्रमुख ग्रामीण बताते है कि गांव में एक जमींदार था, जो सात भाई और एक बहन थे. बहन ने गांव के युवक से बिना शादी किए उसे मन ही मन अपना पति मान लिया था. और ये युवक उसी के घर रहता था. उसकी सैकड़ों एकड़ की खेती भी थी. एक बार खेत का मेड़ टूट गया और इसके बाद सातों भाई ने मेड़ बांधने की खूब कोशिश की लेकिन वह मेड़ बांध नहीं सके. जिसके बाद सातों भाइयों ने अपने बहनोई को मारकर उसी मेड़ में गाड़ दिया. उन्होंने अपनी बहन को सारी बात बता दी. पूरी बात जानने के बाद बहन ने पति को मेड़ के अंदर से बाहर निकालकर पति की चिता सजाई और इसके बाद खुद अपने पति की जलती चिता में सती हो गई.

ये भी पढ़ें केजरीवाल ने ED की कस्टडी से जारी किया पहला सरकारी आदेश, आतिशी बोलीं- पढ़ते हुए आ गए आंखों में आंसू

यहां जय मां सती मंदिर बनाया गया

इसके बाद से ही गांव में होलिका नहीं जलाई जाती है और बाद में यहां इनकी याद में जय मां सती मंदिर भी बनाया गया है. इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश भी वर्जित है. इस गांव में सिर्फ होली या रावण दहन ही नहीं होता बल्कि किसी की मृत्यु होने पर पड़ोसी गांव की सरहद में जाकर चिता जलाई जाती है. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो गांव में कोई न कोई विपत्ति आती है.

ये भी पढ़ें BSP Candidate List: मायावती ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Topics mentioned in this article