High Alert in Raipur: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायपुर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर बाजारों तक सख्त निगरानी

Delhi blast के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी Raipur में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. शहर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

देश की राजधानी दिल्ली में हुए जोरदार धमाके ने राजधानी के साथ पूरे देश को दहला दिया है. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के बाद अलर्ट मोड में आ गई हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हाई अलर्ट जारी किया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों तक पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. संदिग्ध व्यक्ति और वाहन पर की जांच की जा रही है. 

Delhi Blast Photos: सड़क पर बिखरे टुकड़े... ये तस्वीरें बयां कर रहीं दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई चौकसी

रायपुर एयरपोर्ट पर CISF की टीम यात्रियों की अतिरिक्त जांच कर रही है. लगेज की बारीकी से जांच की जा रही है और हर यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, रायपुर रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं. अधिकारी हर आने-जाने वाले यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. प्लेटफार्म और प्रवेश द्वारों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. बस स्टैंड पर भी पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से दूर रहें।

शहरभर में चल रहा चेकिंग अभियान

रायपुर पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. हर वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है. एएसपी लखन पटले ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. किसी भी संदिग्ध हरकत या व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिकता शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई संवेदना

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली धमाके को हृदय विदारक बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

 पहले ट्रेन छूटी, फिर शुरू हुई कानूनी जंग, 81 साल के बुजुर्ग ने 12 साल बाद जीती, रेलवे कभी नहीं भूलेगा  

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने का झांसा देकर महिला से ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, जानें कौन है आरोपी? 

Advertisement