Crime : बलौदा बाजार जिले के पौंसरी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दहेज और घरेलू विवाद के चलते एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया. ससुराल वालों ने उसे शारीरिक प्रताड़ना दी. मानसिक रूप से प्रताड़ित कियाफ फिर जान से मारने की कोशिश भी की. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति ईश्वर जांगड़े, जेठ जागेश्वर, सास महर बाई और ससुर इतवारी जांगड़े दहेज के लिए उसे परेशान करते थे. हर रोज उसे ताने दिए जाते थे और उसे अपमानित किया जाता था. विवाद इतना बढ़ गया कि मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.
दहेज़ के लिए बहू से की मारपीट
घटना के दिन पति और जेठ ने मिलकर महिला के सिर पर जोरदार वार किया. सास और ससुर ने भी हमले में उनका साथ दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी. महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें :
• मसाज पार्लर में छापा, अंदर मिले सामान को देख पुलिस भी चौंक गई, क्या बोले SP ?
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पति, जेठ, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.