Chhattisgarh News Today : बिलासपुर लोकसभा (Bilaspur Lok Sabha) से ऐतिहासिक जीत हासिल कर NDA (National Democratic Alliance) सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने वाले तोखन साहू (Tokhan Sahu) सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री व बिलासपुर सांसद (Bilaspur MP) तोखन साहू का आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे. जिसके बाद बिलासपुर सासंद का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ. स्वागत के लिए हजारों की तादाद में BJP के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तोखन साहू ने पत्रकारों से की बातचीत
तोखन साहू के आगमन की खबर मिलते ही चौक चौराहों में जगह-जगह लोगों ने अपने सांसद का आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री साहू ने मीडिया से भी बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ने जीत के लिए बिलासपुर और छत्तीसगढ़ जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होना गर्व की बात कही. बता दें कि देश के कोने-कोने से उन्हें बधाई संदेश लगातार मिल रहे हैं. वहीं, तोखन साहू ने देश प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास करने की बात भी कही.
देखिए केंद्रीय मंत्री का वीडियो
बिलासपुर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत कर NDA सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोख़न साहू इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुँचे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे बिलासपुर सासंद का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ है. #ndtvmpcg #cgnews #chhattisgarh pic.twitter.com/GI7EdOFuV4
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 17, 2024
बीत दिन पूर्व CM ने साधा था निशाना
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने तोखन साहू (Tokhan Sahu) के केंद्रीय मंत्री (Union Minister) बनाए जाने पर जमकर निशाना साधा था. बघेल ने तोखन साहू पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत समीकरण को साधने के लिए वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर साहू को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. बघेल ने कहा कि अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक को साइड लाइन करते हुए अरुण साव का कद घटाया है.
ये भी पढ़ें :
"संविधान को फाड़ कर... ", MP में राहुल गांधी ने भरी चुनावी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशान
कांग्रेस की खटाखट स्कीम ने देश को किया भ्रमित, जनता पर्ची लेकर खड़ी है - PM मोदी