
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिक्षिका ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शिक्षिका ने लगाए ये आरोप
दरअसल पेंड्रा की रहने वाली शिक्षिका प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनके पार्षद पति गणेश जायसवाल उनके साथ मारपीट करते हैं.गणेश वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद हैं. शिक्षिका ने बताया कि 16 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी.
शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी वह 2 बार FIR दर्ज करा चुकी हैं और 2 बार SP ऑफिस में शिकायत कर चुकी हैं.एक बार उनके पति ने उनका हाथ तोड़ दिया था, लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर या बच्चों को मारने की धमकी देकर केस वापस करा लिया.
प्रियंका जायसवाल ने पुलिस से अपने और बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना सामान, दस्तावेज, गहने और बच्चों का सामान वापस दिलाने की अपील की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एफआईआर दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. महिला के आरोपों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में सज गई थी चिता, शव लेने अस्पताल पहुंचे तो मिला जिंदा
ये भी पढ़ें Murder: चाकू से कई वार कर किया युवक का मर्डर, फिर सोशल मीडिया पर लिखा- सबको मारूंगा