विज्ञापन

गरियाबंद में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं, सीधा धमाका होने वाला था... 

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं बल्कि यहां सीधा धमाका होने वाला था. लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के खिलाफ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

गरियाबंद में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं, सीधा धमाका होने वाला था... 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जामगांव गांव में एक बड़ा हादसा टल गया. घरेलू गैस सिलेंडर से भरी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे एक ऑटोपार्ट्स और फैंसी आइटम्स की दुकान में घुस गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकान में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए, वरना यह घटना किसी बड़े विस्फोट का कारण बन सकती थी.

नशे की हालत में जमीन पर पड़ा रहा ड्राइवर 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 8 से 9 बजे के आसपास हुई जब अधिकांश दुकानें बंद हो रही थीं. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक दुकान की ओर बढ़ती हुई आई और सीधा शटर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर दुकान के बाहर ही नशे की हालत में जमीन पर सोया रहा.

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार और प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि चालक नशे की हालत में था और उसे सड़क का नियंत्रण नहीं रहा.

ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह हादसा थोड़ी देर पहले होता, जब बाजार में हलचल अधिक रहती है, तो कई लोग चपेट में आ सकते थे. दुकानदार का कहना है कि दुकान का सामान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है, जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

ये भी पढ़ें पहले हेड कांस्टेबल, फिर SHO पर चलाई गोली, पुलिस ने आधीरात आरोपी का किया शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस ने मामला किया दर्ज 

फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ नशे में वाहन चलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गैस सिलेंडर जैसे खतरनाक सामान के परिवहन में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें युवती को घसीटकर जंगल ले गए और किया था गैंगरेप, दो आरोपियों को कोर्ट ने दी बहुत बड़ी सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close