नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मारे गए नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका जताई जा रही है. पहली बार पोस्टमार्टम से पहले X RAY किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gariaband Encounter News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. गरियाबंद में मारे गए नक्सलियों के शव को रायपुर लाया गया है. यहां नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम होने के पहले एक्स-रे किया जा रहा है. इससे ये पता लगाया जा रहा है कि कहीं शव में कोई घातक विस्फोटक छुपाया ना गया हो. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम होने से पहले एक्स-रे किया जा रहा है.

अब भी चल रही है मुठभेड़

गरियाबंद में 14 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर किया है. 60 घंटों से छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक 14 नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी ढेर हुआ है. इन सभी के शवों को राजधानी रायपुर लाया गया है. यहां के मेकाहारा के अस्पताल में इनके पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

Advertisement
नक्सलियों के शवों में घातक विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में इनके शवों के पोस्टमार्टम से पहले एक्स-रे करने का फैसला लिया गया है. दरअसल ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला है कि नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम से पहले एक्स रे हुआ हो. 

ये भी पढ़ें गरियाबंद एनकाउंटर मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर

इसलिए लिया है फैसला

दरअसल गरियाबंद में हुए एनकाउंटर में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली ढेर हुआ है. इसके अलावा बड़े कैडर्स के नक्सली भी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों से मुंह की खा रहे नक्सली भी हर बार अपनी स्ट्रैटजी बदलने की कोशिश करते हैं. चूंकि ये सभी बड़े कैडर्स के नक्सली हैं. ऐसे में पुलिस को इस बात की आशंका है कि उनके शवों में विस्फोटक छुपाया गया होगा. शवों के पोस्टमार्टम के लिए राजधानी लाया गया है, ऐसे में ऐहतियात के तौर पर नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम होने से पहले एक्स रे किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Gariaband Encounter: रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शव, 22 डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम

ये भी पढ़ें कुल्हाड़ीघाट को पूर्व पीएम राजीव गांधी ने लिया था गोद, इलाका कैसे बन गया नक्सलियों का सेफ जोन?

Advertisement

ये भी पढ़ें पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान 

Topics mentioned in this article