
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.यहां के अतिथि शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं ने बैड टच और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. इस शिकायत के बाद जिले में हड़कंप मच गया. अफसरों ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक को बर्ख़ास्त कर दिया है.
ये है मामला
जिले के मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के अनुचित व्यवहार की शिकायत ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है. छात्र-छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को गरियाबंद कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर ने तत्काल एक जांच टीम गठित कर मामले की तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे.
छात्राओं की पहल ने बदली तस्वीर
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब छात्राओं ने स्कूल में अनुचित व्यवहार की शिकायत सीधे प्रशासन तक पहुंचाई. छात्राओं की इस साहसिक पहल को पूरे जिले में सराहा जा रहा है. उनके इस कदम ने न केवल प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर किया, बल्कि स्कूलों में सुरक्षा और अनुशासन पर भी ध्यान केंद्रित किया.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें CG: शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने डाले हथियार, सुकमा में पुलिस के सामने 11 ने किया सरेंडर
ABVP ने भी उठाई आवाज
मामले को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मैनपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि प्रशासन ने इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में आक्रोश था. अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में जल्द से जल्द शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन देने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्णय के बाद प्रदर्शन शांत हुआ.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर