छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सर्च अभियान अब भी है जारी

आधिकारी ने बताया कि जब डीआरजी का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी करवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ जांगला पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अलग-अलग दलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था.

ये भी पढ़ें- "इतना उपदेश अगर बगल वाले...", विधानसभा में CM साय ने नेता प्रतिपक्ष और भूपेश बघेल पर कसा तंज
 

Advertisement

आधिकारी ने बताया कि जब डीआरजी का दल तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी करवाई की. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से अब तक चार नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इलाके में खोजबीन जारी है.

Advertisement

अब से पहले भी मारे गए थे 3 नक्सली

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार की सुबह भी पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. तब नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले के कोयलीबेड़ा के ग्राम हूरतराई के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हुरतराई के जंगल में रविवार की सुबह हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही दो हथियार भी बरामद हुए थे. हालांकि, पुलिस ने हथियार बरामद होने की पुष्टि नहीं की थी. इसके साथ ही पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने की भी बात कही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Patwari Bharti: नहीं थम रहा पटवारी भर्ती विवाद! अभ्यर्थियों ने राजधानी भोपाल में महाआंदोलन का किया आव्हान

Topics mentioned in this article