रोजी रोटी कमाने तमिलनाडु जा रहे चार युवकों को बदमाशों ने पकड़ा, 80 हजार रुपए लेकर किया रिहा

बदमाशों ने युवकों के परिजनों को फोनकर एक-एक युवक को छोड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की धमकी से डरे चारों युवकों के परिजनों ने किसी तरह पैसों का इंतजाम किया और बंधक बनाए गए एक युवक के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बदमाशों ने जशपुर के चार युवकों को किया अगवा

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से काम करने तमिलनाडु (Tamilnadu) गए 4 आदिवासी युवकों से मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर उनके परिजनों से 80,000 रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जशपुर के सिटोंगा गांव से 4 युवक काम करने के उद्देश्य से तमिलनाडु जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही विजयवाड़ा के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें रोककर बंधक बना लिया.

यह भी पढ़ें : बिना शिक्षक कैसे पढ़ें बच्चे? तंग होकर छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला, DEO की समझाश के बाद खुला गेट

एक-एक युवक को छोड़ने के लिए मांगे 20-20 हजार रुपए

बदमाशों ने युवकों के परिजनों को फोनकर एक-एक युवक को छोड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की धमकी से डरे चारों युवकों के परिजनों ने किसी तरह पैसों का इंतजाम किया और बंधक बनाए गए एक युवक के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

यह भी पढ़ें : इससे अच्छा तो मजदूरी है...! बजट में बड़े-बड़े वादे लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

Advertisement

मोबाइल छीनकर बदमाशों ने छोड़ा

पैसे मिलने के बाद सभी 4 युवकों के मोबाइल फोन छीनकर बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया. इस पूरे मामले की शिकायत चारों युवकों के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि सभी चारों युवक वापस अपने घर लौट रहे हैं. उनके आने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Topics mentioned in this article