पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रूटीन चेकअप के लिए AIIMS में भर्ती, समर्थकों से भी की ये अपील

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM ने ट्वीट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ, जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रमन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं. यह जानकारी पूर्व CM ने ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से एक अपील भी की है. 

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM ने ट्वीट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ, जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं. फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें."

बता दें कि डॉ. रमन सिंह 15 सालों तक छत्तीसगढ़ के CM रहे हैं और देश की राजनीति में उनका एक लंबा अनुभव है. पार्टी में भी वो काफी अनुभवी नेता के तौर पर जाने जाते हैं. साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने एक बार फिर रमन सिंह को अहम जिम्मेदारी दी है और फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
बेरहम गुरु! स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताया तो टीचर ने पीट-पीटकर किया अधमरा

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान

Topics mentioned in this article