विज्ञापन

CG News: पिकनिक मनाने पहुंचे थे 5 दोस्त, 2 युवक और एक युवती हसदेव नदी में बहे, देखते रह गए दो दोस्त

Janjgir Champa News: बिलासपुर जिले से पांच दोस्तों का एक ग्रुप यहां पिकनिक मनाने आया था. खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया जब ग्रुप के तीन सदस्य - दो युवक अंकुर ठाकुर, आशीष भोई और एक युवती स्वर्ण रेखा ठाकुर नदी में उतरने के बाद पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. देखते ही देखते वे लहरों के साथ ओझल हो गए.

CG News: पिकनिक मनाने पहुंचे थे 5 दोस्त, 2 युवक और एक युवती हसदेव नदी में बहे, देखते रह गए दो दोस्त

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले और बलौदा विकासखंड के हसदेव नदी का देवरी पिकनिक स्पॉट एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना. यहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक ग्रुप के दो युवक और एक युवती नदी के तेज बहाव में बह गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

दरअसल, पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में स्थित पिकनिक स्पॉट पर हुई. बिलासपुर जिले से पांच दोस्तों का एक ग्रुप यहां पिकनिक मनाने आया था. खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया जब ग्रुप के तीन सदस्य - दो युवक अंकुर ठाकुर, आशीष भोई और एक युवती स्वर्ण रेखा ठाकुर नदी में उतरने के बाद पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए. देखते ही देखते वे लहरों के साथ ओझल हो गए.

स्थानीय लोगों और SDRF की टीम कर रही खोजबीन

घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जा रही है. साथ ही,  SDRF की टीम को भी लगाया गया है, ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू किया जा सके. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए खबर लिखे जाने तक खोजबीन में  जुटे रहे. हालांकि, रात होने और अंधेरा अधिक होने की वजह से नदी में बहे युवक-युवतियों को तलाशने में स्थानीय लोग और पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Amit Shah Bastar Speech: बस्तर में नक्सलियों को अमित शाह की दो टूक, बोले-पहले हिंसा छोड़ो तभी होगी बात

दोस्त और परिजन सदमे में

एक युवक लक्ष्मीशंकर और मोनिका सिंह दो लोग पानी के बहाव से बच गए. हालांकि, इन दोनों के सामने ही इनमें से 3 दोस्त तेज बहाव में बह गए. इसके बाद सभी के परिजन सदमे में हैं. इस खबर के फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह सब तब हुआ, जब देवरी पिकनिक स्पॉट पर इससे पहले भी इस तरह के दर्जनों हादसे हो चुके हैं.इन हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ की 65 लाख महिलाओं को दी बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर किए 606.94 करोड़ रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close