Chhattisgarh News: रायपुर में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गईं दो महिला मजदूर

Fire at Raipur: आग की खबर के बाद दमकल विभाग के वाहनों को मौके पर भेजा गया, हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. फैक्ट्री में जब आग लगी, तब वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें पांच को बचा लिया गया, लेकिन सरोरा क्षेत्र की निवासी दो महिलाओं की मृत्यु हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire Breakout in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संतोष सिंह ने बताया कि खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदवारा इलाके में गद्दा बनाने वाली इकाई गुरु नानक मैट्रेस स्लीप कंपनी में बुधवार की दोपहर आग लग गई. इस घटना में दो मजदूरों-यमुना और रामेश्वरी की मृत्यु हो गई है. 

हादसे के वक्त सात कर्मचारी कर रहे थे काम

सिंह ने बताया कि जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, तभी वहां अचानक आग लग गई.  घटना के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि सूचना पर दमकल विभाग के वाहनों को भी भेजा गया, हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. फैक्ट्री में जब आग लगी, तब वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें पांच को बचा लिया गया, लेकिन सरोरा क्षेत्र की निवासी दो महिलाओं की मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- 8 लोगों की हत्या के बाद मरहम लगाने पहुंची सरकार, मृतक के परिजनों को दिए इतने लाख रुपये

आग पर पाया काबू, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. उनके मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: निवाड़ी में रिश्वत लेते हुए आरक्षक का Video हुआ Viral , फिर भी बचा रहे थे अफसर तो पीड़ित ने सामने आकर खोल दी पोल