CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गंगालूर से नेलशनार तक घटिया सड़क बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों और एक रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. जबकि दो अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि घटिया सड़क निर्माण को लेकर एनडीटीवी की खबर के बाद सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच के निर्देश के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी.
जानकारी के अनुसार, बीजापुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोडोपी समेत अन्य अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं आरके सिन्हा और जीएस कोडोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मिले प्रमाण
गंगालूर से नेलशनार तक सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन निर्माण की बात सामने आई है, वहीं जांच में भ्रष्टाचार के प्रमाण भी मिले हैं. इस सड़क के ठेकेदार और पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर का टेंडर पहले ही निरस्त किया जा चुका है. बता गदें कि गंगालूर से नेलेशनार तक 52.40 किलोमीटर की सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. एनडीटीवी ने इसे लेकर रिपोर्ट की थी. इस खबर के बाद सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे. वहीं जांच के निर्देश के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- अधूरी सड़क पर ठेकेदार को कैसे मिले 116 करोड़ ? पत्रकार हत्याकांड के बाद जांच करने पहुंची टीम, अफसर भी सवालों के घेरे में