CG liquor scam: शराब घोटाला मामले में EOW ने मारा बड़ा छापा, 13 ठिकानों पर पहुंची टीम; अहम दस्तावेज जब्त

छत्तीसगढ़ के रायपुर से शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर बड़ा अपडेट आया है. EOW की टीम ने 13 जगहों पर छापा मारा है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

EOW Raid In Raipur : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े आरोपियों की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. इस मुद्दे को लेकर रायपुर से बड़ा अपडेट सामने आया है. EOW ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कारोबारियों के यहां शनिवार सुबह से रेड की कार्रवाई की थी. टीम ने रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा में, कुल 13 विभिन्न स्थानों पर EOW  ने छापा मारा है.

अंबिकापुर में कपड़ा कारोबारी के घर से 19 लाख रुपये समेत कई अन्य संदेहियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. वहीं, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट और जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए.जब्त दस्तावेजों का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रेस नोट जारी करके EOW ने यह जानकारी दी है.

पूर्व आबकारी मंत्री लखमा खा रहे जेल की हवा

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में बंद हैं. लखमा की गिरफ्तारी ईडी ने 28 दिसंबर 2024 में की थी. हालांकि जब उनकी गिरफ्तारी की गई थी तब उनका एक बयान काफी चर्चा में था. उन्होंने कहा था कि घोटाला हुआ है या फिर नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, अधिकारी ने मुझे जहां साइन करने को कहते थे, मैं वहां कर देता था.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की शांति वार्ता के प्रस्ताव पर गृह मंत्री विजय शर्मा की दो टूक, पहले हथियार डालें फिर करेंगे बात

Advertisement

दो हजार करोड़ रुपये का था ये चर्चित शराब घोटाला

राजनीतिक गलियारे से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक चर्चित ये शराब घोटाला करीब 2 हजार करोड़ रुपये का किया गया था. अवैध रूप से शराब बेची गई थी. भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2019-2022 के बीच यह घोटाला हुआ था. इस शराब घोटाले की वजह प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया था. राजस्व की बड़ी क्षति पहुंची थी. बड़ी बात ये है कि लाइसेंसी शराब दुकानों में डुप्लिकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची गई थी.घोटाले में संलिप्त लोगों ने इस होलोग्राम को बनाने के लिए यूपी के नोएडा में होलोग्राफी का काम करने वाली प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर दिया था.

ये भी पढ़ें- यहां डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा की चल रही थी तैयारी, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये 9 अधिकारी; नोटिस जारी

Advertisement

Topics mentioned in this article