इंजीनियरिंग छोड़ बनीं मेकअप आर्टिस्ट, अब पेरिस फैशन वीक में भारत का नाम किया रोशन

जूही ने 2022 में 'मिसेज इंडिया इंक' प्रतियोगिता में पहला रनर-अप खिताब जीता. फिर 2023 में 'मिसेज ग्लोब' में उन्हें 'पीपल्स चॉइस' अवॉर्ड मिला. इसके बाद 2024 में चीन में हुई 'मिसेज ग्लोब' प्रतियोगिता में वह जज बनीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंजीनियरिंग छोड़ बनीं मेकअप आर्टिस्ट, अब पेरिस फैशन वीक में भारत का नाम किया रोशन

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली जूही व्यास ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. जूही ने पेरिस फैशन वीक में भाग लिया और इस मंच पर छत्तीसगढ़ से जाने वाली पहली महिला बन गईं. उन्होंने भारत को रेप्रेज़ेंट कर इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि जूही भिलाई की रहने वाली हैं. पहले वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं. लेकिन उनका मन हमेशा फैशन और मेकअप की दुनिया में था. उन्होंने अपने शौक को ही अपना करियर बना लिया.

कौन हैं जूही व्यास ?

जूही ने 2022 में 'मिसेज इंडिया इंक' प्रतियोगिता में पहला रनर-अप खिताब जीता. फिर 2023 में 'मिसेज ग्लोब' में उन्हें 'पीपल्स चॉइस' अवॉर्ड मिला. इसके बाद 2024 में चीन में हुई 'मिसेज ग्लोब' प्रतियोगिता में वह जज बनीं. इस जूरी पैनल में शामिल होने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Kajal : क्या आप भी लगाती हैं रोज काजल? एक बार जान लीजिये इसके नुकसान

हल्दी-चंदन से पाएं निखरी त्वचा ! जानें - दाग-धब्बों को दूर करने का आसान तरीका

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि देश ही नहीं दुनिया भर में ब्यूटी इंडस्ट्री का कारोबार किस तरह से दुनिया भर में फल-फूल रहा है? अकेले भारत की बात की जाए तो खूबसूरती का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. साल 2025 तक अकेले भारत की ब्यूटी प्रॉटक्स से जुड़ी इंडस्ट्री का कारोबार 30 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

चेहरे पर इस तरह से लगा ली Vaseline तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान | Secret ब्यूटी टिप्स

Advertisement

इन चीजों को Apply करने से Eyelashes को मिलता है Volume, पलकें हो जाएंगी घनी