ED Raids: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पुलिस से भिड़े समर्थक

ED Raided Bhupesh Baghel House: सामने आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा’ पूर्व CM ने कहा,‘आज मेरे बेटे का जन्मदिन है.पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ED को भेजा गया था. इसके बाद पूर्व सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
congress workers protest against ED for former CM Bhupesh Baghel's house raid

Congress Protest Against ED Action: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में बडी़ संख्या पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार अल सुबह से ईडी की टीम पूर्व सीएम के आवास पर छापेमारी कर रही है. पूर्व सीएम निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए.

सामने आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल अब न टूटेगा, न झुकेगा' पूर्व CM ने कहा,‘आज मेरे बेटे का जन्मदिन है.पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ED को भेजा गया था. इसके बाद पूर्व सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें-Farmaan Against Brahmins: भिंड में भी 'इटावा' जैसा कांड, ग्रामीण बोले-अब ब्राह्मणों से नहीं कराएंगे कोई धार्मिक कर्मकांड'

'ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा'

बकौल भूपेश बघेल, ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा.' यह लड़ाई लड़ेंगे यह सत्य की लड़ाई है, पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को यह टारगेट करके रखे हैं. दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश, प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश ये एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं.

भिलाई निवास पर 6 महीने में दूसरी बार रेड कर रही है ईडी 

गौरतलब है पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर ईडी की टीम 6 महीने में दूसरी बार रेड करने पहुंची है. खुद भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी एक्स पर दी थी. फिलहाल, भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले और महादेव ऐप संचालन के मामले की जांच चल रही है.ईडी की टीम की छापेमारी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें-Road Sink: ग्वालियर में अचानक फिर धंसने लग गई सड़क, गड्ढे में समा गई चलती कारें, बुलानी पड़ी क्रेन

मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले में छापेमारी में कर रही है ईडी

ईडी की टीम पिछली बार भी ईडी भिलाई स्थित पूर्व सीएम के निवास पर छापेमारी को अंजाम दिया था. ऐसी अपुष्ट सूचना है कि ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से संबंधित जांच के तहत कर रही है, लेकिन अभी छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ED Raid: अल सुबह भूपेश बघेल के घर पहुंची ईडी, 'X' पोस्ट में पूर्व सीएम ने कहा, “साहेब” ने ED भेज दी है"