नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, झटके लगे, शरीर अकड़ा और चली गई जान

Durg District Hospital में नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत (Two Women Died) हो गईं. दोनों ही दो-दो बच्चों की मां थीं. एक महिला ने बीते दिन ही cesarean delivery से बच्चे को जन्म दिया था. परिजनों ने medical negligence का आरोप लगाया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की मौत injection reaction से हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durg Two Women Die After Sterilization: पूजा यादव और किरण यादव की मौत.

Durg Sterilization Deaths: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी कराने आईं दो महिलाओं की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. दोनों महिलाएं दो-दो बच्चों की मां थीं. एक ने तो सुबह ही बच्चे को जन्म दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में इंजेक्शन की भूमिका पर शक जताया जा रहा है, जबकि परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

पहली मौत: 28 साल की पूजा ने गंवाई जान

पहला मामला बजरंग नगर की 28 वर्षीय पूजा यादव का है. पूजा दो बच्चों की मां थी और परिवार नियोजन के तहत उसने नसबंदी करवाने का निर्णय लिया था. शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे वह परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंची थी. ऑपरेशन के बाद उसे शाम करीब 4 बजे झटके आने लगे और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई. पति विकास यादव ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने लापरवाही से उसकी जान गई है. उसने कहा- हमने सोचा कि यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन मेरी पत्नी मर गई.

ये भी पढ़ें. छात्राओं ने मंत्री को रोका, रोते हुए गिनाईं कमियां, पानी वाली दाल, बिना मसाले की सब्जी भी दिखाई; फिर हुआ एक्शन

दूसरी मौत: किरण यादव ने सुबह दिया था बच्चे को जन्म

सिकोला भांठा निवासी 26 वर्षीय किरण यादव ने शनिवार सुबह सिजेरियन डिलीवरी के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया था. शाम को उसने नसबंदी करवाई और कुछ ही समय बाद उसकी भी हालत बिगड़ने लगी और फिर उसने भी दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि किरण पूरी तरह स्वस्थ थी, इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनट बाद उसे झटके आने लगे थे. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

डॉक्टरों की सफाई: इंजेक्शन बना मौत की वजह

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोनों ही मामलों में नसबंदी के दौरान लगाए गए इंजेक्शन से महिलाओं की तबीयत बिगड़ी. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मौत इंजेक्शन के रिएक्शन से हो सकती है. इंजेक्शन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Kaal Bhairav Jayanti 2025: 11 या 12 कब है भैरव अष्टमी, जानिए काल भैरव जयंती की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

Chhattisgarh News: यहां बाघ है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर

हवा में चली, छत पर टहल रहे युवक को लगी, खून से लथपथ कर गई रहस्यमी गोली!

Topics mentioned in this article