Mahadev Satta Case: दुर्ग के 6 आरोपियों को हैदराबाद से किया गया गिरफ्तार, इतनी चीजें की गई बरामद 

Chhattisgarh News: महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली. पुलिस ने हैदराबाद से कुल 6 आरोपियों को पकड़ा, जो दुर्ग से ही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Durg Police: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस को Mahadev Satta App मामले में एक और सफलता मिली. दुर्ग पुलिस की एसीसीयू की टीम ने Hyderabad में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया. सभी सटोरिए दुर्ग (Durg) जिले के रहने वाले हैं. सटोरियों के पास से पुलिस ने 5 नग लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, ग्लांजा कार, 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात, एटीएम कार्ड सहित भारी मात्रा में हिसाब किताब के दस्तावेज जब्त किए. 25 लाख रुपए आंकी गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के प्राप्त बैंक खातों से दो माह में लगभग सवा करोड़ रुपए का कारोबार हुआ हैं.

भिलाई का युवक हैदराबाद से चला रहा था पैनल

क्राइम एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि भिलाई से युवक विनय यादव हैदराबाद में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चला रहे हैं. इसके आधार पर दुर्ग पुलिस की एक टीम को हैदराबाद रवाना किया गया. लगभग चार दिन हैदराबाद में रहकर पुलिस ने लोकेशन सर्च किया. एक मकान में छापा मार की कार्रवाई के बाद पैनल संचालित करते हुए एक नाबालिग समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh: इमरती देवी मंच से हुई पुलिस के खिलाफ हमलावर, कहा- गरीब की नहीं होती कोई सुनवाई

Advertisement

तीसरे मंजिल से आरोपी ने लगा दी छलांग

दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम तेलंगाना के गच्चीबाउली पहुंची, जहां भिलाई के कैंप निवासी सुजीत साव पैनल चल रहा था और कार्रवाई के दौरान एक आरोपी तीसरे माले से छलांग लगा दी. पुलिस ने जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी इलाज जारी है. वहीं अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग लाया गया. पकड़े गए आरोपियों में बी चंदू, अभिषेक वर्मा,हिमांशु चौहान, उदय,उमा, सुजीत साव समेत एक नाबालिग शामिल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: 'मेरी मदद कर दो सर, नहीं तो यही खत्म हो जाउंगी', जिला कलेक्टर ऑफिस में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Topics mentioned in this article