Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग (durg) ढलाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. इससे स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े 10 मजदूर नीचे दब गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल बुधवार को दुर्ग ज़िले के शिवनाथ नदी (Shivnath River) से लगे बाफना गोल्फ क्लब में ढलाई का काम चल रहा था. इस काम में 30 मजदूर लगे हुए थे. इस बीच अचानक पूरा पोर्च भर-भराकर गिर गया. देखते ही देखते 10 मजदूर इसके नीचे दब गए. अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मजदूरों को मलबे के नीचे से मजदूरों को निकाला गया. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में दस मजदूरों को गंभीर चोट आई है. जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत जेवरा चौकी पुलिस पहुंची. राहत और बचाव कार्य करते हुए दस मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
30 मजदूर कर रहे थे काम
जेवरा सिरसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने बाफना गोल्फ क्लब में एक पोर्च की ढलाई चल रही थी. इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ. यहां कुल 30 मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. मिली जानकरी के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल और गंभीर रूप से घायलों को किसी अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गर्मी की तपिश बरकरार, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट