Fraudster Arrested: आकर्षक टूर पैकेज के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले महाठग को सोमवार को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर पर आरोप है कि उसने डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर 10 लोगों को सब्जबाग का झांसा देकर सदस्य बनाया और सदस्यता में मिले करीब 70 लाख रुपए की ठग लिए.
Vyapam scam: सबसे बड़े परीक्षा घोटाले में MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व CRISP चीफ के खिलाफ दर्ज सभी चार FIR रद्द किए
आरोपी ने आकर्षक योजना के तहत लोगों को सदस्यता देने का झांसा दिया
गौरतलब है साल 2022 में भिलाई-3 थाना क्षेत्र निवासी सुषमा सिंह नामक एक पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, सूर्या ट्रेजर आइलैंड में डिजायर ताज वेकेशन के नाम से एक ऑफिस खोला गया था. कंपनी के डायरेक्टर पिंटू सोनेकर ने एक आकर्षक योजना के तहत लोगों को सदस्यता देने का झांसा दिया.
1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर का ऑफर देकर लूटा
रिपोर्ट कहती है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर ने 10 साल की सदस्यता लेने पर लोगों को 1000 वर्गफीट जमीन, एक सोने का सिक्का और फ्लाइट से गोवा टूर (रहना, खाना, पीना सहित) का ऑफर दिया गया था. इस स्कीम के तहत आरोपी ने करीब 10 लोगों से लगभग 70 लाख रुपए वसूले.
NDTV Impact: हैंडपंप बीच में छोड़कर ठेकदार ने बना दी थी सड़क, कमिश्नर के निर्देश पर अब हटाया गया
मुख्य आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में पहले से दर्ज हैं धोखाधड़ी के दो मामले
दुर्ग पुलिस के मुताबिक 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर के खिलाफ बिलासपुर में भी दो धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि टूर कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाली कंपनी के दो अन्य आरोपी मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें-ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल