Fraud Caught: महाठग पिंटू सोनेकर गिरफ्तार, टूर पैकेज के नाम पर 10 लोगों को लगाया था 70 लाख का चूना

Main Accused Pintu Sonekar Caught: डिजायर ताज वेकेशन नाम से एक टूर कंपनी खोलकर 10 लोगों से 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली. कंपनी में डायरेक्टर पर आसीन मुख्य आरोपी ने जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर पैकेज का झांसा देकर बड़ा फ्रॉड किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fraudster Pintu Sonekar caught who duped 70 lakh

Fraudster Arrested: आकर्षक टूर पैकेज के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले महाठग को सोमवार को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर पर आरोप है कि उसने डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर 10 लोगों को सब्जबाग का झांसा देकर सदस्य बनाया और सदस्यता में मिले करीब 70 लाख रुपए की ठग लिए.

डिजायर ताज वेकेशन नाम से एक टूर कंपनी खोलकर 10 लोगों से 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली. कंपनी में डायरेक्टर पर आसीन मुख्य आरोपी ने जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर पैकेज का झांसा देकर बड़ा फ्रॉड किया.

Vyapam scam: सबसे बड़े परीक्षा घोटाले में MP हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व CRISP चीफ के खिलाफ दर्ज सभी चार FIR रद्द किए

आरोपी ने आकर्षक योजना के तहत लोगों को सदस्यता देने का झांसा दिया

गौरतलब है साल 2022 में भिलाई-3 थाना क्षेत्र निवासी सुषमा सिंह नामक एक पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर  शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, सूर्या ट्रेजर आइलैंड में डिजायर ताज वेकेशन के नाम से एक ऑफिस खोला गया था. कंपनी के डायरेक्टर पिंटू सोनेकर ने एक आकर्षक योजना के तहत लोगों को सदस्यता देने का झांसा दिया.

1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और गोवा टूर का ऑफर देकर लूटा

रिपोर्ट कहती है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर ने 10 साल की सदस्यता लेने पर लोगों को 1000 वर्गफीट जमीन, एक सोने का सिक्का और फ्लाइट से गोवा टूर (रहना, खाना, पीना सहित) का ऑफर दिया गया था. इस स्कीम के तहत आरोपी ने करीब 10 लोगों से लगभग 70 लाख रुपए वसूले.

NDTV Impact: हैंडपंप बीच में छोड़कर ठेकदार ने बना दी थी सड़क, कमिश्नर के निर्देश पर अब हटाया गया

गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर ने सूर्या ट्रेजर आइलैंड में डिजायर ताज वेकेशन के नाम से एक ऑफिस खोलकर लोगों को मेंबर बनने के लिए बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए. कंपनी में डायरेक्टर आरोपी सोनेकर ने आकर्षक योजना की आड़ में 10 लोगों से करीब 70 लाख रुपए ठगे.

मुख्य आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में पहले से दर्ज हैं धोखाधड़ी के दो मामले 

दुर्ग पुलिस के मुताबिक 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पिंटू सोनेकर के खिलाफ बिलासपुर में भी दो धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि टूर कंपनी के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाली कंपनी के दो अन्य आरोपी मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े अभी भी फरार हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल